scorecardresearch

Govt Schemes 2023: अब NSC, SCSS, TD, KVP में जल्‍दी डबल होगा पैसा, नए साल से कितना बढ़ा फायदा

Double Your Money: स्‍माल सेविंग्‍स पर भरोसा करते हैं तो नए साल में आपको पहले से ज्‍यादा फायदा होगा. पैसे डबल होने में अब कम समय लगेगा.

Double Your Money: स्‍माल सेविंग्‍स पर भरोसा करते हैं तो नए साल में आपको पहले से ज्‍यादा फायदा होगा. पैसे डबल होने में अब कम समय लगेगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Data Drive, The capex boost

Even the capital outlay for public sector enterprises, including IEBR, is budgeted to rise 31% in FY24.

Post Office Small Savings Schemes: पोस्ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम निवेशकों में बेहद पॉपुलर हैं. खासतौर से उन निवेशकों में जो बाजार का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. अगर आप भी स्‍माल सेविंग्‍स पर भरोसा करते हैं तो नए साल में आपको पहले से ज्‍यादा फायदा होगा. पोस्‍ट ऑफिस की कुछ स्‍कीम में आपका पैसा पिछले साल की तुलना में अब निवेश करने पर जल्‍दी डबल हो जाएगा. नेशनल सेविंग्‍स टाइम डिपॉजिट स्‍कीम (TD), मंथली इनकम स्‍कीम (MIS), नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), सीनियर रिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS), रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर रिटर्न नए साल से बढ़ गया है. हालांकि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्‍या सम़द्धि योजना (SSY) में पहले की ही तरह रिटर्न मिलता रहेगा.

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS)

अब ब्‍याज दर: 8 फीसदी सालाना
पैसे डबल होने में समय: 9 साल
पहले ब्याज दर: 7.6 फीसदी सालाना
पैसे डबल होने में समय: 9.47 साल

Advertisment

इसकर मैच्‍योरिटी 5 साल है. इसमें अधिकतम जमा 15 लाख कर सकते हैं, जबकि मिनिमम जमा 1000 रुपये है. 1.50 सालाना निवेश पर 80सी के तहत छूट. हालांकि एक वित्त वर्ष कमाया गया ब्याज 50,000 रुपये से अधिक है तो टीडीएस कटेगा.

Post Office Scheme: अब ज्‍यादा मिलेगा फायदा, पहले के मुकाबले आपके घर की बढ़ जाएगी इनकम

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

अब ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
पैसे डबल होने में समय: 10.14 साल
पहले ब्‍याज दर: 6.8 फीसदी सालाना
पैसे डबल होने में समय: 10.58 साल

इस स्‍कीम की मैच्‍योरिटी 5 साल है. अधिकतम जमा की लिमिट नहीं है, जबकि मिनिमम जमा 1000 रुपये है. निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.

Investment: SBI की सुपरहिट 5 निवेश स्कीम, 2022 में मिला है 29% तक रिटर्न, क्‍या आपने किया है निवेश

टाइम डिपॉजिट (TD)

5 साल की स्कीम पर ब्‍याज: 7 फीसदी सालाना
पैसे डबल होने में समय: 10.28 साल
पहले ब्‍याज दर: 6.7 फीसदी सालाना
पैसे डबल होने में समय: 10.75 साल

अधिकतम जमा की लिमिट नहीं है, जबकि मिनिमम जमा 1000 रुपये है. निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर 80C के तहत टैक्स छूट. लेकिन ब्याज से होने वाली कमाई 40 हजार या ज्यादा है तो टीडीएस कटेगा. सीनियर सिटीजन के लिए लिमिट 50 हजार है.

किसान विकास पत्र (KVP)

अब ब्याज दर: 7.2 फीसदी सालाना
पैसे डबल होने में समय: 120 महीने

पहले ब्याज दर: 7 फीसदी सालाना
पैसे डबल होने में समय: 1230 महीने

अधिकतम जमा की लिमिट नहीं है. जबकि मिनिमम जमा 1000 रुपये है.

रिकरिंग डिपॉजिट (RD)

अब ब्‍याज दर: 7 फीसदी सालाना
5 साल तक 5000 रु मंथली निवेश पर मैच्‍योरिटी वैल्‍यू: 359667 रुपये
कुल निवेश: 3 लाख रुपये

पहले ब्याज दर: 5.8 फीसदी सालाना
5 साल तक 5000 रु मंथली निवेश पर मैच्‍योरिटी वैल्‍यू: 348480 रुपये
कुल निवेश: 3 लाख रुपये

Post Office Time Deposits Recurring Deposit Sukanya Samriddhi Yojana Ppf Post Office Savings Nsc Scss