scorecardresearch

पोस्‍ट ऑफिस बचत स्‍कीम: TD, SSY, NSC, SCSS में मैच्‍योरिटी पर अब 6 लाख तक ज्‍यादा फायदा, किस योजना में कितनी मिलेगी रकम

Post Office Savings: पोस्‍ट ऑफिस TD, NSC, SCSS, KVP, SSY जैसी बचत योजनाओं का ब्‍याज 0.70 फीसदी तक बढ़ गया है. अब इनमें निवेश करने पर ज्‍यादा ब्‍याज का फायदा हो रहा है.

Post Office Savings: पोस्‍ट ऑफिस TD, NSC, SCSS, KVP, SSY जैसी बचत योजनाओं का ब्‍याज 0.70 फीसदी तक बढ़ गया है. अब इनमें निवेश करने पर ज्‍यादा ब्‍याज का फायदा हो रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Post Office Small Savings

Small Savings: केंद्र सरकार नेपोस्‍ट ऑफिस की कुछ पॉपुलर बचत योजनाओं के लिए ब्‍याज दरों में इजाफा कर दिया है.

Post Office Small Savings: केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से पोस्‍ट ऑफिस की कुछ पॉपुलर बचत योजनाओं के लिए ब्‍याज दरों में इजाफा कर दिया है. जिसके बाद से ये योजनाएं अब पहले की तुलना में ज्‍यादा आकर्षक हो गई हैं. पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD), नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (NSC), सीनियर सिटीजेंस सेविंग्‍स स्‍क‍ीम (SCSS) और सुकन्‍या समृद्धि योजना (SSY) व किसान विकास पत्र जैसी बचत योजनाओं का ब्‍याज अब 0.70 फीसदी तक बढ़ गया है. जिसके बाद से अब इनमें निवेश करने पर ज्‍यादा ब्‍याज का फायदा हो रहा है. SSY पर पहले की तुलना में मैच्‍योरिटी पर अब 6 लाख रुपये के करीब ज्‍यादा फायदा मिल रहा है तो दूसरी योजनाओं पर रिटर्न बढ़ा है. जानते हैं कि 1 अप्रैल से निवेश करने पर किस योजना पर कितना फायदा मिल रहा है.

PF के साथ ही EPS में भी हर महीने जमा होते हैं पैसे, 20-25-30 साल की प्राइवेट जॉब पर कितनी मिलेगी पेंशन?

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD)

Advertisment

1 अप्रैल 2023 से पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD) स्‍कीम पर ब्‍याज दर 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया गया है. यानी इसमें आधे फीसदी का इजाफा हुआ है. नए कैलकुलेशन में देखें तो 5 लाख के डिपॉजिट पर अब पहले की तुलना में करीब 17 हजार रुपये का फायदा हो रहा है.

नया कैलकुलेशन

कुल डिपॉजिट: 5,00,000 रुपये
टेन्‍योर: 5 साल
ब्‍याज दर: 7.5 फीसदी सालाना
मैच्‍योरिटी पर रकम: 7,24,974 रुपये
ब्‍याज का फायदा: 2,24,974 रुपये

जबकि 7 फीसदी ब्‍याज के आधार पर इस स्‍कीम में पहले 5 लाख के डिपॉजिट पर मैच्‍योरिटी पर 7,07,389 रुपये मिल रहे थे. यानी इसमें ब्‍याज का फायदा 2,07,389 रुपये था, जो नए कैलकुलेशन से करीब 17 हजार रुपये कम है.

IT Rules: घर में ज्‍यादा कैश रखने पर भी लग सकता है जुर्माना, लेन देन को लेकर भी तय है लिमिट, क्‍या हैं इनकम टैक्‍स के नियम

नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (NSC)

1 अप्रैल से नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (NSC) पर ब्‍याज दर 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी सालाना कर दिया गया है. यानी इसमें 0.70 फीसदी का इजाफा हुआ है. नए कैलकुलेशन में देखें तो 5 लाख के डिपॉजिट पर अब पहले की तुलना में करीब 25 हजार रुपये का फायदा हो रहा है.

नया कैलकुलेशन

कुल डिपॉजिट: 5,00,000 रुपये
टेन्‍योर: 5 साल
ब्‍याज दर: 7.7 फीसदी सालाना
मैच्‍योरिटी पर रकम: 7,32,124 रुपये
ब्‍याज का फायदा: 2,32,124 रुपये

जबकि 7 फीसदी ब्‍याज के आधार पर इस स्‍कीम में पहले 5 लाख के डिपॉजिट पर मैच्‍योरिटी पर 7,07,389 रुपये मिल रहे थे. यानी इसमें ब्‍याज का फायदा 2,07,389 रुपये था, जो नए कैलकुलेशन से करीब 25 हजार रुपये कम है.

सीनियर सिटीजेंस सेविंग्‍स स्‍क‍ीम (SCSS)

1 अप्रैल 2023 से सीनियर सिटीजेंस सेविंग्‍स स्‍क‍ीम (SCSS) पर ब्‍याज दर 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया है. इस स्‍कीम पर हालांकि कुल ब्‍याज का फायदा 3000 रुपये हो रहा है.

कुल डिपॉजिट: 30,00,000 रुपये
टेन्‍योर: 5 साल
ब्‍याज दर: 8.02 फीसदी
कुल ब्‍याज: 12,03,000 रुपये
कुल रिटर्न: 42,03,000 (42.03 लाख) रुपये

जबकि पहले कुल ब्‍याज 12 लाख औ कुल रिटर्न 42 लाख रुपये था.

सुकन्‍या समृद्धि योजना (SSY)

1 अप्रैल 2023 से सुकन्‍या समृद्धि योजना (SSY) पर ब्‍याज दर 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है. इस स्‍कीम पर कुल ब्‍याज का फायदा करीब 6 लाख रुपये हो रहा है.

SSY पर ब्याज: 8 फीसदी सालाना
अधिकतम निवेश: 1.50 लाख रुपये सालाना
15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 69,80,100 रुपये
ब्‍याज का फायदा: 47,30,100 रुपये

जबकि पहले मैच्‍योरिटी पर कुल अमाउंट 63,65,155 लाख रुपये था.

Senior Citizens Saving Scheme Post Office Time Deposits Sukanya Samriddhi Yojana Nsc Kisan Vikas Patra