/financial-express-hindi/media/post_banners/IG5O02cHSrt6bqnTd7eW.jpg)
Nykaa चीफ फाल्गुनी नायर
लिस्टिंग के बाद Nykaa के शेयरों में निवेशकों की खासी दिलचस्पी रही है. हालांकि लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में लगातार गिरावट आई है और यह इस महीने 27 फीसदी तक गिर चुका है. लेकिन हाल में Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-commerce Ventures की कवरेज शुरू करने वाली रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म JM Financial Service ने कहा है कि ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी के शेयर अपने मौजूदा लेवल 2480 रुपये से 27 फीसदी ज्यादा रैली कर सकते हैं. फर्म ने इसे 'Buy'की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि Nykaa की ब्यूटी एंड पर्सनल केयर ( BPC) कैटेगरी में लगातार ग्रोथ होती रहेगी.
कंपनी के सामने ये हैं बड़े जोखिम
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ब्यूटी एंड पर्सनल केयर प्रोडक्ट और फैशन कैटेगरी में Nykaa का कंज्यूमर Engagement काफी अच्छा है. सोशल मीडिया पर इसके 1.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं और ये इसके विज्ञापन की जरूरतों के लिए पार्टनर साबित हो सकते हैं. हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने शेयर के 2480 के टारगेट प्राइस की राह में कुछ जोखिम भी गिनाए हैं. उसका कहना है कि फैशन बिजनेस में गिरावट एक बड़ा जोखिम हो सकती है. Nykaa अपना विस्तार कर रही है और इसने अपने उत्पादों के दाम कम रखे तो मार्जिन कम हो सकता है. इसके साथ ही इस सेगमेंट में कंपीटिशन बढ़ने से भी कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ सकता है.
UBS Securtities ने रखा 2,750 रुपये का टारगेट प्राइस
पिछले महीने UBS Securtities India ने Nykaa की कवरेज शुरू की थी और इसने एक साल में इसका टारगेट प्राइस 2,750 रुपये रखा है. यह इसके मौजूदा लेवल से 40 फीसदी ज्यादा है. Nykaa उन चंद नए प्लेटफॉर्म में शामिल है जिसका EBITDA मार्जिन 6.6 फीसदी है. UBS Securtities के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 तक यह. बढ़ कर 15.9 फीसदी तक पहुंच सकता है. क्योंकि प्राइवेट लेबलों की ग्रोथ काफी ज्यादा है. फैशन सेगमेंट के विस्तार, इन्फ्लुएंसर की वजह से होने वाली बिजनेस ग्रोथ और ऑपरेटिंग लीवरेज की वजह से इसके शेयरों में बढ़त की संभावना बनती दिख रही है.
(Article: Surabhi Jain)
(स्टोरीमें दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)