/financial-express-hindi/media/post_banners/iixcecJpeZqKgL02RXTA.jpg)
Atal pension yojana: जल्द ही बचत खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग के बिना भी अटल पेंशन योजना (APY) के तहत खाता खोल सकेंगे. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA), APY-POPs को अपने मौजूदा बचत खाताधारकों को ऑनलाइन APY खाता खुलवाने के लिए एक वैकल्पिक माध्यम पेश करने की इजाजत दे रहा है. नए माध्यम के तहत व्यक्ति इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किए बिना APY अकाउंट खोल सकेगा.
अभी कुछ बैंक नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन APY अकाउंट खुलवाने की सुविधा देते हैं. लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे खाताधारक भी हैं, जो APY अकाउंट खुलवा सकते हैं लेकिन नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे में ये खाताधारक ऑनलाइन या डिजिटली APY अकाउंट नहीं खुलवा पाते हैं.
क्या है नया तरीका?
APY में नेट बैंकिंग के बिना ऑनलाइन खाता खोलने के लिए PFRDA ने बैंकों के वेब पोर्टल के इस्तेमाल का विकल्प पेश किया है. बैंक खाताधारक को APY खाता ऑनलाइन खुलवाने की सुविधा देने वाले बैंकों के पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद उन्हें कस्टमर ID या बचत खाता संख्या (कोई दो) या PAN या आधार डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन ओटीपी बेस्ड ऑथेंटिकेशन के जरिए पूरा होगा.
रूपे फेस्टिव कार्निवल: पढ़ाई से लेकर खरीदारी तक, पाइए 65% तक की बंपर छूट
वेब फॉर्म में देनी होंगी कुछ डिटेल्स
रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर ग्राहक के सामने वेब फॉर्म आएगा, जिसमें कुछ डेटा अपने आप पहले से भरा होगा. APY खाता खुलवाने वाला व्यक्ति अन्य डेटा जैसे पेंशन की धनराशि, ऑटो डेबिट की फ्रीक्वेंसी, नॉमिनेशन आदि अन्य डिटेल्स भर सकता है. ओटीपी ऑथेंटिकेशन या ई सिग्नेचर के जरिए बैंक को APY इनरोलमेंट फॉर्म डिजिटल तरीके से जमा हो जाएगा. अगर कोई ई सिग्नेचर या ओटीपी उपलब्ध नहीं करा सकता है तो वह बाद में फॉर्म पर प्रत्यक्ष रूप से सिग्नेचर कर इसे अपनी बैंक ब्रांच में जमा कर सकता है.
(Story: Sunil Dhawan)