/financial-express-hindi/media/post_banners/PQaoeQXq24KU9kdVlGdD.jpg)
SBI
SBI Salary Account: नौकरीपेशा लोगों का एक सैलरी खाता होता है जिसमें उनकी सैलरी आती है. इस सैलरी खाते के साथ बैंक कई सुविधाएं देता है. ये खाते जीरो बैलेंस वाले होते हैं यानी कि इनमें न्यूनतम बैलेंस रखने की बाध्यता नहीं होती है. इसके अलावा भी बैंक अपने ग्राहकों को खास सुविधाएं देती हैं. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की बात करें तो यह अपने यहां सैलरी खाते खुलवाने पर नौकरीपेशा शख्स को 20 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर (मृत्यु) और 30 लाख रुपये तक का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर (मृत्यु) मिलता है.
हालांकि फोर्सेज के मामले में यह कवर अधिक मिलता है और जवानों को एसबीआई में सैलरी अकाउंट खुलवाने पर 30 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर (मृत्यु), 1 करोड़ रुपये तक का एयर एक्सीडेंट कवर (मृत्यु), 30 लाख रुपये तक पर्सनल एक्सीडेंट कवर (पूर्ण विकलांगता) और 10 लाख रुपये तक पर्सनल एक्सीडेंट कवर (आंशिक विकलांगता) का लाभ मिलता है.
PNB MySalary Account: सैलरी खाताधारकों को मिलेगा 20 लाख तक बीमा, होम लोन पर भी बड़ी छूट
SBI Salary Accounts के फीचर्स
- पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन की दरों में छूट के साथ प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसदी की छूट. हालांकि फोर्सेज के लिए एक्सप्रेस क्रेडिट, कार लोन एवं होम लोन पर 100% प्रोसेसिंग शुल्क की छूट मिलेगी.
- लॉकर चार्जेज में 25% तक की छूट.
- खाता खुलवाते समय डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग खाता खुलवा सकते हैं.
- दो माह के वेतन के बराबर की राशि के ओवरड्राफ्ट की सुविधा.
- फोर्सेज को छोड़कर अन्य श्रेणी के कर्मियों द्वारा एसबीआई में सैलरी खाता खुलवाने पर 20 लाख रुपये तक का
- पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर (मृत्यु) और 30 लाख रुपये तक का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर (मृत्यु) मिलता है.
- फोर्सेज के मामले में यह कवर अधिक मिलता है और जवानों को एसबीआई में सैलरी अकाउंट खुलवाने पर 30 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर (मृत्यु), 1 करोड़ रुपये तक का एयर एक्सीडेंट कवर (मृत्यु), 30 लाख रुपये तक पर्सनल एक्सीडेंट कवर (पूर्ण विकलांगता) और 10 लाख रुपये तक पर्सनल एक्सीडेंट कवर (आंशिक विकलांगता) का लाभ मिलता है.
आठ पैकेज उपलब्ध कराती है SBI
- कॉर्पोरेट वेतन पैकेज (सीएसपी)- इसके तहत अस्पतालों, होटलों, परिवहन निगमों इत्यादि जैसे सेवा संस्थानों सहित कॉर्पोरेट संस्थानों के कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं ऑफर की जाती हैं.
- केंद्र सरकार वेतन पैकेज(सीजीएसपी)- केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों, आरबीआई तथा नाबार्ड के कर्मचारी केंद्र सरकार के वेतन पैकेज (सीजीएसपी) के अंतर्गत वेतन खाता खोल सकते हैं.
- राज्य सरकार वेतन पैकेज (एसजीएसपी)- राज्य सरकार व केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारी और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित कॉर्पोरेशन/ बोर्ड आदि से स्थायी कर्मचारी जिसमें सहायता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों आदि के शिक्षक/ प्रोफेसर भी शामिल हैं, राज्य सरकार वेतन पैकेज (एसजीएसपी) के अंतर्गत वेतन खाते खुलवा सकते हैं.
- रेलवे वेतन पैकेज (आरएसपी)- भारतीय रेलवे, कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन, मुंबई मेट्रो, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा बेंगबैंग मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कर्मचारी रेलवे वेतन पैकेज (आरएसपी) के अंतर्गत वेतन खाता खुलवा सकते हैं.
- पुलिस वेतन पैकेज (पीएसपी)- केंद्रीय पुलिस संगठनों (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और रेलवे सुरक्षा बल के अलावा अन्य), नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस और सभी राज्यों के रिजर्व पुलिस, केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बल (केंद्र सरकार के नियंत्रण में), राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) -(राज्य पुलिस बल का हिस्सा) पुलिस पैकेज (पीएसपी) के तहत वेतन खातों का लाभ उठा सकते हैं.
- सेना वेतन पैकेज (डीएसपी)- सेना, नौसेना, वायुसेना,असम रायफल्स, राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर) तथा जीआरईएफ (सीमा सड़क संगठन (बीआरओ)) के सैन्य कर्मचारी सेना रक्षा पैकेज (डीएसपी) के अंतर्गत वेतन खाते खुलवा सकते हैं.
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP)- केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के कार्मिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज के तहत वेतन खातों का लाभ उठा सकते हैं. अवकाश प्राप्त कर्मी भी सी.ए.पी.एस.पी. - पेंशन खाता खुलवा / परिवर्तित करवा सकते हैं और उन्हें बीमा, एक्सप्रेस क्रेडिट एवं ओवरड्राफ्ट को छोड़कर बाकि समस्त लाभ प्राप्त होंगे.
- भारतीय तटरक्षक बल वेतन पैकेज (आईसीजीएसपी)- भारतीय तटरक्षक बल के सेवारत भारतीय तटरक्षक वेतन पैकेज (आईसीजीएसपी) के अंतर्गत वेतन खाते का लाभ उठा सकते हैं. अवकाश प्राप्त कार्मिक भी आई.सी.जी.एस.पी. - पेंशन खाता खुलवा / परिवर्त्तित करवा सकते हैं, उन्हें बीमा, एक्सप्रेस क्रेडिट एवं ओवरड्राफ्ट को छोड़कर बाकि समस्त लाभ प्राप्त होंगे.
(सोर्स: एसबीआई ऑफिशियल वेबसाइट)