scorecardresearch

Patanjali price cut : दंत कांति, केश कांति से लेकर घी और नूडल्स तक, आज से पतंजलि के प्रोडक्ट कितने हुए सस्ते

Patanjali products price drop : पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने 22 सितंबर 2025 से दंत कांति, केश कांति, गाय का घी, नूडल्स से लेकर सोयाबीन बड़ी सहित अलग अलग पॉपुलर उत्पादों की अधिकतम खुदरा कीमतों (एमआरपी) में कमी की है.

Patanjali products price drop : पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने 22 सितंबर 2025 से दंत कांति, केश कांति, गाय का घी, नूडल्स से लेकर सोयाबीन बड़ी सहित अलग अलग पॉपुलर उत्पादों की अधिकतम खुदरा कीमतों (एमआरपी) में कमी की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Patanjali products cheaper, Dant Kanti discount, Kesh Kanti offer, Patanjali cow ghee price, Patanjali noodles price cut, Patanjali products price drop, Patanjali price reduction, Patanjali discount offer, Patanjali health & FMCG products, Baba Ramdev Patanjali news

Dant Kanti discount : दंत कांति नेचुरल टूथपेस्ट 200 ग्राम की एमआरपी 120 रुपये से घटाकर 106 रुपये कर दी गई है. Photograph: (AI Image)

Patanjali products cheaper : पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods) ने सोमवार 22 सितंबर 2025 से दंत कांति, केश कांति, गाय का घी, नूडल्स से लेकर सोयाबीन बड़ी सहित अलग अलग पॉपुलर उत्पादों की अधिकतम खुदरा कीमतों (एमआरपी) में कमी की है. कंपनी ने जीएसटी कटौती का लाभ कंज्यूमर्स को देने के तहत यह कदम उठाया. पतंजलि फूड्स ने एक बयान में जीएसटी के 2 स्लैब के अनुरूप अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के एमआरपी को कम करने की जानकारी दी.

बयान में कहा गया कि संशोधित कीमतें फूड और नॉन-फूड कैटेगरी की पूरी सीरीज पर लागू होंगी. 

Advertisment

कौन सा प्रोडक्ट कितना होगा सस्ता

सोयाबीन बड़ी : पतंजलि फूड्स ने सोयाबीन बड़ी की कीमतें घटाई हैं. न्यूट्रेला चंक्स, मिनी चंक्स और ग्रैन्यूल्स (एक किलो पैक) सोमवार से 190 रुपये में बिकेंगे, जो अभी 210 रुपये में मिलते हैं. इसके अलावा 200 ग्राम वाले पैक में तीन रुपये की छूट मिलेगी.

बिस्कुट और कुकीज : बिस्कुट और कुकीज श्रेणी में दूध बिस्कुट (35 ग्राम) की एमआरपी 5 रुपये से घटाकर 4.5 रुपये कर दी गई है.

पतंजलि नूडल्स : नूडल्स में पतंजलि ट्विस्टी टेस्टी नूडल्स (50 ग्राम) अब 10 रुपये की जगह 9.35 रुपये में बेचा जाएगा. 

दंत कांति : पतंजलि फूड्स ने दांतों और बालों की देखभाल के उत्पादों की दरें भी कम कर दी हैं. दंत कांति नेचुरल टूथपेस्ट 200 ग्राम की एमआरपी 120 रुपये से घटाकर 106 रुपये कर दी गई है. 

आंवला हेयर ऑयल : केश कांति आंवला हेयर ऑयल (100 मिली) की खुदरा कीमत सोमवार से 48 रुपये से घटकर 42 रुपये हो जाएगी.

आंवला जूस : स्वास्थ्य एवं आरोग्य उत्पादों में आंवला जूस (एक लीटर) सोमवार से 140 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि वर्तमान में इसकी कीमत 150 रुपये है.

च्यवनप्राश : सोमवार से स्पेशल च्यवनप्राश के एक किलोग्राम पैक की कीमत 337 रुपये होगी, जो अभी 360 रुपये है. 

गाय का घी : डेयरी उत्पादों में पतंजलि ने गाय के घी (900 मिली) की कीमत 780 रुपये से घटाकर 732 रुपये कर दी है.

Patanjali Foods