scorecardresearch

Paytm App पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का फीचर ऐड, यूजर्स को मिलेगी ये सुविधाएं

अब पेटीएम एप पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा का फीचर जुड़ गया है.

अब पेटीएम एप पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा का फीचर जुड़ गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
paytm brings pradhan mantri jan arogya yojana pmjay health insurance on its app

पेटीएम ऐप के की नई पहल से यूजर्स पीएमजेएवाई लाभ देने वाले नजदीकी निजी और सरकारी अस्पतालों बारे में जान सकते हैं.

दिग्गज डिजिटल पेमेंट्स और वित्तीय सेवा कम्पनी पेटीएम (Paytm) की मालिक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने पेटीएम एप पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) या पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा को जोड़ दिया है. इससे पेटीएम के यूजर्स इस योजना के लिए अपनी पात्रता की जांच कर सकेंगे और फायदा उठा सकेंगे. इसके जरिए यूजर्स योजना के तहत आने वाले नजदीकी अस्पताल के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. पेटीएम की यह पहल हेल्थ सेक्टर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के भारत सरकार के मुहिम के अनुरूप है.

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) केन्द्र सरकार की एक योजना है जिसके जरिए हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलता है. इस योजना के तहत रोगी के अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, अस्पताल के बाद की देखभाल, भोजन की सुविधा, दवा, डायग्नोस्टिक और लैब फैसिलिटी इत्यादि से जुड़े खर्च कवर होते हैं. इस योजना में कोविड-19 का इलाज से जुड़ा खर्च भी शामिल है.

Advertisment

NFO: एक ही फंड में मिलेगा सोने-चांदी दोनों की तेजी का फायदा, आज से खुला निवेश का मौका

पेटीएम यूजर्स को ये मिलेंगे फायदे

  • पेटीएम ऐप के की इस पहल से अब यूजर्स पीएमजेएवाई लाभ देने वाले निजी और सरकारी अस्पतालों बारे में जान सकते हैं.
  • पीएमजेएवाई योजना के तहत आने वाले निकटतम अस्पताल का पता लगा सकते हैं और उपलब्ध स्वास्थ्य बीमा के पूरे स्पेक्ट्रम तक पहुंच सकते हैं.
  • वे अपने पीएमजेएवाई हेल्थ कवर डिटेल्स को अपने फोन पर ही अस्पताल के काउंसलर्स और कर्मचारियों को दिखा सकते हैं.

Maruti वापस मंगा रही Dzire Tour S की इन कारों को, बिना एयरबैग रिप्लेसमेंट कार ड्राइव नहीं करने की दी सलाह

Paytm App पर कैसे चेक करें PMJAY की एलिजिबिलिटी

  • पेटीएम ऐप को लॉग इन करें.
  • नीचे स्क्रॉल करें और पेटीएम हेल्थ के तहत पीएमजेएवाई विकल्प पर क्लिक करें या सर्च बार पर पीएमजेएवाई खोजें.
  • पात्रता विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपने राज्य का नाम भरें.
  • अपना नाम, राशन कार्ड, एचएचडी नम्बर(हाउस होल्ड आईडी नम्बर) मोबाइल नम्बर और आरएसबीवाई यूआरएन भरें.
  • परिवार के सदस्यों के साथ यूजर्स की डिटेल्स दिखने लगेगी.
Paytm