/financial-express-hindi/media/post_banners/QoH5U2ZOg87XjKTJFVg8.jpg)
Paytm ने LPG सिलेंडर की बुकिंग पर आकर्षक ऑफर देने का एलान किया है.
Paytm Free LPG Cylinder and Cashback Offer: डिजिटल भुगतान के लोकप्रिय ऐप पेटीएम (Paytm) की मालिक कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने अपने प्लेटफॉर्म से एलपीजी सिलेंडर बुक कराने वाले यूजर्स के लिए नया ऑफर घोषित किया है. इस ऑफर के तहत नये यूजर्स पेटीएम के जरिए गैस सिलेंडर बुक कराने पर अपनी पहली बुकिंग पर 30 रुपये का फ्लैट कैशबैक पा सकते हैं. इसके लिये उन्हें पेटीएम ऐप पर भुगतान पूरा करते समय “FIRSTCYLINDER” प्रोमोकोड अप्लाई करना होगा. यह कैशबैक ऑफर सभी 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों- इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस की सिलेंडर बुकिंग पर लागू है. यूजर्स ‘पेटीएम नाऊ पे लेटर’ प्रोग्राम में एनरोल करके सिलेंडर बुकिंग के लिए अगले महीने भी भुगतान कर सकते हैं.
पेटीएम के मौजूदा यूजर्स के पास मुफ्त में गैस सिलेंडर पाने का मौका भी है. इसके लिए उन्हें पेटीएम ऐप पर भुगतान प्रक्रिया पूरी करने से पहले कूपन कोड ‘FREEGAS’ का इस्तेमाल करना होगा. कंपनी ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर गैस सिलेंडर की बुकिंग ट्रैक करने और रिफिल्स के लिए ऑटोमेटेड इंटेलिजेंट रिमाइंडर्स की सुविधा शुरू की है.
इसके लिए यूजर को पेटीएम ऐप पर केवल ‘Book Gas Cylinder’ टैब पर जाना है, गैस प्रोवाइडर को सेलेक्ट करना है, मोबाइल नंबर/एलपीजी आईडी/कंज्यूमर नंबर एंटर करना है और फिर पेमेंट के लिए अपने पसंदीदा तरीके से भुगतान करना है. इसके लिए पेटीएम वैलेट, पेटीएम यूपीआई, कार्ड्स और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. बुकिंग के बाद नजदीकी गैस एजेंसी उपभोक्ता के रजिस्टर्ड पते पर सिलेंडर डिलीवर कर देती है. पेटीएम ने इस बारे में जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि देश भर में लाखों यूजर एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए पहले से ही उसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं.