scorecardresearch

Paytm मनी से करें अब IPO में कर सकेंगे निवेश, इस सुविधा के बारे में जानें सबकुछ

Paytm Money/IPO: अब आप पेटीएम मनी (paytm Money) के जरिए भी आईपीओ (IPOs) में निवेश कर सकते हैं.

Paytm Money/IPO: अब आप पेटीएम मनी (paytm Money) के जरिए भी आईपीओ (IPOs) में निवेश कर सकते हैं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Paytm Money/IPO

Paytm Money/IPO: अब आप पेटीएम मनी (paytm Money) के जरिए भी आईपीओ (IPOs) में निवेश कर सकते हैं.

Paytm Money/IPO: रिटेल निवेशकों को एक और बेहतर सुविधा मिलने जा रही है. अब आप पेटीएम मनी (paytm Money) के जरिए भी आईपीओ (IPOs) में निवेश कर सकते हैं. पेटीएम ने यह जानकारी सोमवार को दी है. पेटीएम मनी, पेटीएम की सहायक कंपनी है. पेटीएम ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य रिटेल निवेशकों को निवेश और इसके जरिए वेल्थ क्रिएशन यानी संपत्ति के सृजन के अवसरों में मदद करना है. कंपनी ने बयान में कहा कि रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ आवेदन की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और सरल बनाया गया है.

पेटीएम ने बयान में कहा है कि पेटीएम मनी के जरिये निवेशक आईपीओ के लिए आवेदन कर सकेंगे. वे तेजी से विस्तार करती कंपनियों की ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा बन सकेंगे. कंपनी ने कहा कि हम रिटेल निवेशकों को ऐसी और सुविधाएं देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि निवेशकों को जहां नई सुविधाएं मिले, वहीं हमारे साथ उनको बेहतर अनुभव हो.

Advertisment

8 से 10% हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य

पेटीएम ने कहा है कि कंपनी का लक्ष्य है कि पहले साल में उसे आईपीओ आवेदन के बाजार में 8 से 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल हो सके. कंपनी ने कहा कि पेटीएम मनी निवेशकों को सभी नए आईपीओ के लिए उनके बैंक खातों से जुड़े यूपीआई आईडी के जरिये तत्काल आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराएगी. इससे आवेदन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा सकेगा.

कंपनी अपने मंच पर एक 'इंटरफेस' भी उपलब्ध कराएगी, जिसके जरिये आईपीओ के आवेदन में बदलाव किया जा सकेगा, उसे रद्द किया जा सकेगा या नए सिरे से आवेदन किया जा सकेगा.

IPO मार्केट में बड़ा अवसर

पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर ने कहा कि भारतीय स्टार्ट-अप इको सिस्टम लगातार कैपिटल मार्केट में उतर रहा है. अब ज्यादा से ज्यादा कंपनियां पब्लिक लिस्टिंग के जरिये निवेशकों से पैसा जुटाना चाहती हैं. इसके साथ ही निवेशक भी अब अपने पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाई करना चाहते हैं. इससे हम सबके लिए बड़ा मौका है. उनका कहना है कि आगे हम आईपीओ फंडिंग, डेरीवेटिव्स ट्रेडिंग, मार्जिन फाइनेंस जैसी सुविधाएं भी लाने जा रहे हैं.

Paytm