/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/JpHZpEFyifel13eisnOk.jpg)
@Paytm: एनपीसीआई ने यस बैंक के साथ साझेदारी में पेटीएम के लिए @पेटीएम और एक बंद यूजर्स ग्रुप यूपीआई हैंडल @पीटाइप्स को मंजूरी दे दी है. (Reuters)
Paytm Latest News Today: ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म (Online Payment Platform) पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को यूपीआई लेनदेन जारी रखने के लिए 4 बैंकों के साथ साझेदारी में 5 हैंडल मिले हैं. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) पर यह जानकारी दी गई है. कंपनी का मौजूदा हैंडल @पेटीएम उन 5 हैंडल में से एक है, जिन्हें यूजर्स अपनी ओर से कोई बदलाव किए बिना उपयोग करना जारी रख सकते हैं. फिलहाल कल यानी 16 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई की ओर से की गई कार्रवाई के तहत लगी बंदिशें लागू हो जाएंगी. ऐसे में आप भी जानना चाहेंगे कि 16 मार्च 2024 पेटीएम की कौन सी सुविधाएं मिलती रहेंगी और कौन सी सुविधाएं नहीं मिलेंगी.
बता दें कि एनपीसीआई ने यस बैंक के साथ साझेदारी में पेटीएम के लिए @पेटीएम और एक बंद यूजर्स ग्रुप यूपीआई हैंडल @पीटाइप्स को मंजूरी दे दी है. एनपीसीआई ने एचडीएफसी बैंक के साथ @पीटीएचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक के साथ @पीटीएसबीआई को भी भागीदार के रूप में मंजूरी दे दी है. हालांकि, ये दोनों हैंडल इस समय सक्रिय नहीं हैं.
बिल पेमेंट की सुविधा मिलेगी या नहीं?
पेटीएम को एनपीसीआई की ओर से गुरुवार को टीपीएपी का दर्जा यानी थर्ड पार्टी एप्लिलेशन प्रोवाइडर का दर्जा मिलने के बाद इससे जुड़ी यूपीआई भुगतान की सेवाएं 15 मार्च के बाद भी जारी रहेंगी. ये सेवाएं पहले की तरह ही काम करती रहेंगी. ऐसे में पेटीएम का इस्तेमाल करते हुए आप पहले की तरह अपने बिल का पेमेंट कर सकेंगे और अपने फोन से रिचार्च करवा सकेंगे.
@पेटीएम हैंडल
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि यूजर्स अपनी ओर से कोई बदलाव किए बिना @पेटीएम हैंडल का बिना रुकावट या बिना किसी परेशानी इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं. एनपीसीआई ने 14 मार्च को कंपनी के यूजर्स के लिए यूपीआई लेनदेन जारी रखने के लिए एसबीआई, एक्सिस बैंक, यस बैंक और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से पेटीएम के लिए एक तृतीय पक्ष एप्लिकेशन (टीपीएपी) प्रदाता परमिट को मंजूरी दे दी थी.
पेटीएम क्यूआर और साउंडबॉक्स?
पेटीएम के क्यूआर और साउंडबॉक्स से जुड़ी सेवाएं भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बंदिशें लागू होने के बाद भी जारी रहेंगी. अंतर केवल इतना होगा कि पेटीएम और उसके ग्राहक इसके लिए पेटीएम पेमेंट बैंक के वॉलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. उन्हें अपने खातों को किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना पड़ेगा.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट
आरबीआई की पाबंदियां लागू होने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के वॉलेट से किसी भी तरह का पेमेंट संभव नहीं होगा. हालांकि आप पेटीएम एप के जरिए यूपीआई भुगतान कर सकेंगे. एनपीसीआई ने पेटीएम को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के रूप में सेवाएं मुहैया कराने के लिए अधिकृत कर दिया है.
फास्टैग का इस्तेमाल
15 मार्च 2024 के बाद ग्राहक पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से जारी फास्टैग और एनसीएमसी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इसके रिचार्ज कराने पर रोक लग चुकी है. बचे हुए बैलेंस को 15 मार्च तक इस्तेमाल करने की छूट है. लेकिन कल यानी 16 मार्च 2024 से पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा.
बता दें कि पेटीएम पेमेंट बैंक और पेटीएम दो अलग-अलग इकाई हैं. पेटीएम वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड का ब्रांड नाम है जो यूपीआई भुगतान से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराता है. वहीं पेटीम पेमेंट्स बैंक कंपनी के प्रमोटर्स की निवेश वाली भुगतान बैकिंग इकाई है. पेटीएम के यूपीआई लेनदेन पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) के माध्यम से किए जा रहे थे, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 15 मार्च के बाद किसी भी ग्राहक खाते में जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की पीपीबीएल में 49 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा के पास संकटग्रस्त बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी है.