/financial-express-hindi/media/post_banners/T7TXroZGGg5i2ZOHYzAS.jpg)
Representative Image
महंगी चीजों और महत्वपूर्ण कागजात को सुरक्षित रखने के लिए बैंक अपने ग्राहकों को लॉकर सुविधा उपलब्ध कराते हैं. इन्हें सेफ डिपॉजिट भी कहा जाता है. सरकारी बैंकों से लेकर प्राइवेट बैंकों तक में लॉकर सुविधा रहती है. बैंक लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को बैंकों को सालाना किराया देना होता है. अगर यह किराया ड्यू हो जाता है, यानी वक्त पर नहीं दिया जाता तो बैंक इस पर चार्ज वसूलते हैं. देश के तीन बड़े बैंकों SBI, PNB और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में लॉकर रेंट के भुगतान में देरी पर कितना चार्ज है, आइए डालते हैं एक नजर...
SBI
SBI में छोटे, मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लॉकर खुलते हैं. इनका सालाना किराया शहरी, अर्धशहरी, ग्रामीण और मेट्रो इलाकों के आधार पर 1500 रु+GST से लेकर 12000 रु+GST तक है. SBI, सैलरी पैकेज अकाउंट्स के मामले में प्लेटिनम वेरिएंट अकाउंट पर लॉकर किराए में 25 फीसदी की छूट देता है. वहीं डायमंड वेरिएंट अकाउंट पर छूट 15 फीसदी है.
अगर SBI लॉकर का सालाना किराया ड्यू हो जाता है, तो सभी तरह के लॉकर टाइप के लिए चार्ज इस तरह है-
पहली तिमाही: लॉकर रेंट का 10 फीसदी
दूसरी तिमाही: लॉकर रेंट का 20 फीसदी
तीसरी तिमाही: लॉकर रेंट का 30 फीसदी
1 साल: लॉकर रेंट का 40 फीसदी
PNB
पंजाब नेशनल बैंक में सेफ डिपॉजिट लॉकर का सालाना किराया ग्रामीण, अर्धशहरी, शहरी व मेट्रो क्षेत्र के आधार पर 1000 रु+GST से लेकर 10000 रु+GST तक है. PNB एडवांस्ड लॉकर किराए पर छूट भी देता है. स्टाफ के लिए यह छूट 75 फीसदी है. वहीं अन्य ग्राहकों के लिए लॉकर किराए में छूट अलग-अलग अवधि के हिसाब से इस तरह है-
- 1 साल+ 6 माह और इससे ज्यादा: 2%
- 2 साल: 5%
- 3 साल: 10%
- 4 साल: 15%
- 5 साल: 20%
लॉकर रेंट का पेमेंट डिले होने पर PNB में जो चार्ज लगता है, वह पहली तिमाही पर सालाना लॉकर रेंट का 10 फीसदी, दूसरी तिमाही पर 25 फीसदी, तीसरी तिमाही पर 40 फीसदी, एक साल पर 50 फीसदी है. वहीं एक साल से ज्यादा वक्त तक लॉकर रेंट ड्यू रहने पर लॉकर तोड़ दिया जाएगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)
बैंक ऑफ बड़ौदा में लॉकर के लिए सालाना किराया इस तरह है.
बैंक ऑफ बड़ौदा 3 साल का लॉकर किराया एडवांस में देने पर आम ग्राहक को 10 फीसदी छूट दे रहा है. वहीं प्रीमियम करंट अकाउंट और प्रीमियम करंट अकाउंट प्रिविलेज ग्राहकों द्वारा 3 साल या इससे ज्यादा वक्त का लॉकर किराया एडवांस में देने पर छूट 20 फीसदी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा में लॉकर रेंट के लेट पेमेंट पर ड्यू डेट से पेनल्टी इस तरह है-
सालाना 3000 रु तक लॉकर रेंट के मामले में: पहले तीन माह 200 रुपये, उसके बाद 50 रुपये प्रतिमाह
सालाना लॉकर रेंट 3000 रुपये से अधिक होने के मामले में: पहले तीन माह 500 रुपये, उसके बाद 100 रुपये प्रतिमाह