/financial-express-hindi/media/post_banners/utAxKj2T0AyTqPVaKhJA.jpg)
There are set rules in place for submission of life certificate for pensioners staying abroad.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/aegtjWUlxIYg9XuYg40R.jpg)
Atal Pension Yojana: बजट में अटल पेंशन योजना को लेकर सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. इस योजना के तहत सरकार अधिकतम पेंशन की सीमा 5000 रुपये महीने से बढ़ाकर 10 हजार रुपये महीने कर सकती है. इस बारे में सरकार करीब 1 साल से संकेत भी दे रही है. इसके अलावा पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने भी वित्त मंत्रालय से अटल पेंशन योजना के तहत मौजूदा अधिकतम पेंशन सीमा 5,000 रुपये को बढ़ाकर 10,000 रुपये मासिक करने और उम्र सीमा बढ़ाकर 40 से 60 करने का भी आग्रह किया है. फिलहाल, अटल पेंशन योजना के तहत 18 से 40 साल के लोग ही भाग ले सकते हैं. अटल पेंशन योजना एक गारंटी वाली पेंशन योजना है, जिसे कम आय वर्ग वालों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया था.
एक फैमिली के 1 से ज्यादा लोग ले सकते हैं लाभ
अटल पेंशन योजना के तहत एक ही परिवार के एक से ज्यादा लोग लाभ ले सकते हैं. हालांकि यह जरूरी है कि वह पहले से किसी पेंशन स्कीम का हिस्सा न हों. यानी अगर आप हस्बैंड और वाइफ हैं तो दोनों इसके लिए आवेदन कर अधिकतम मंथली पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं. योजना से कोई भी ऐसा शख्स जुड़ सगकता है, जिसकी उम्र 18 साल हो गई है. मौजूदा समय में अधिकतम उम्र 40 साल है, जिसे बढ़ाकर 60 साल करने का प्रस्ताव है. वहीं, मौजूदा समय में इस खास पेंशन योजना के तहत मामूली अंशदान पर 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और 5000 रुपये तक गारंटेड पेंशन का प्रावधान है. इसे बजट में बढ़ाकर दोगुना किए जाने की उम्मीद है. आईटी की सेक्सन 80CCD के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलेगा.
तो हस्बैंड वाइफ कर पाएंगे 20 हजार मंथली का इंतजाम
अभी अगर एक फैमिली के 2 लोग इस योजना के तहत जुड़ते हैं तो वे अपने लिए अधिकतम 5000—5000 रुपये यानी मिलकर 10 हजार मंथली पेंशन का इंतजाम कर सकता है. यह सालाना आधार पर 1,20,000 रुपये हुआ.
वहीं, अगर पेंशन की अधिकतम रकम डबल हुई तो एक फैमिली के 2 लोग मिलकर 10,000—10,000 रुपये यानी 20 हजार रुपये तक मंथली पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं.
हालांकि यहां ध्यान रखने वाली यह होगी कि हस्बैंड और वाइफ की उम्र में कुछ अंतर मसलन र 2 या 3 साल का हो सकता है. ऐसे में साथ आवेदन करने पर पहले हस्बैंड अधिकतम पेंशन का पात्र होगा. उसके 2 या 3 साल बाद वाइफ भी हकदार हो जाएगी और उस दिन से उनकी मंथली पेंशन 20 हजार रुपये होगी.
मामूली है आंशदान
मौजूदा समय में 18 साल वाले शख्स को जहां अधिकतम 5000 पेंशन के लिए 210 रुपये योगदान करना होता है, वहीं 30 साल वाले के लिए यह योगदान 577 रुपये, 35 साल वाले के लिए 902 रुपये और 39 साल वालों के लिए 1318 रुपये है. आने वाले दिनों में पेंशन डबल होती है तो यह योगदान भी डबल किया जा सकता है. मौजूदा समय में 1000, 2000, 3000 और 4000 रुपये मासिक पेंशन के लिए भी उम्र के हिसाब से हर महीने अंधदान देना होता है.
अलग-अलग उम्र और पेंशन के लिए प्लान इस लिंक पर देखें
https://www.npscra.nsdl.co.in/nsdl/scheme-details/APY_Subscribers_Contribution_Chart_1.pdf