/financial-express-hindi/media/post_banners/PHEGuJPErmmCzZRWguke.jpg)
किसी पेंशन योजना में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो एलआईसी की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में 31 मार्च से पहले तक लगा लें ताकि 10 साल तक सालाना 7.4 फीसदी की दर से हर महीने एक निश्चित रकम मिलती रहे. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी की Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana अगले साल 31 मार्च 2023 तक जारी रहेगी लेकिन अगले वित्त वर्ष में इसकी ब्याज दर बदल सकती है. चालू वित्त वर्ष 2021-22 में इस योजना के तहत 10 साल के लिए मासिक पेंशन की दर 7.40 फीसदी सालाना तय की गई है. 31 मार्च 2022 के बाद इस पॉलिसी को लेते हैं तो क्या पेंशन मिलेगी, इसकी जानकारी अगले वित्त वर्ष में मिलेगी.
Tax Saving: टैक्स बचाने के लिए क्या करते हैं आप? इन पांच गलतियों से दूर रहें तो होगा बेहतर
बैंक एफडी से अधिक ब्याज
पॉलिसी खरीदते समय जो दर है, उसी दर पर पॉलिसी अवधि यानी 10 साल तक पेंशन मिलती रहेगी. अगर इसकी तुलना अभी बैंकों की एफडी से करें तो एलआईसी की पॉलिसी अधिक बेहतर है क्योंकि अधिकतर लीडिंग बैंक 1-10 साल की अवधि की एफडी योजनाओं पर करीब 6.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहे हैं. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक पेंशन चुनने का विकल्प है और इसके आधार पर ही ब्याज दर 7.4-7.6 फीसदी सालाना हो सकती है.
Pensioners Alert: रिटायर्ड कर्मियों के मेडिकल नियमों में हुआ बदलाव, पेंशन विभाग ने जारी किए निर्देश
एकमुश्त निवेश योजना है LIC की यह पेंशन स्कीम
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत एकमुश्त रकम 10 साल के लिए जमा की जाती है और इसमें पेंशन पीरियड यानी मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना विकल्प चुना जाता है. जो राशि निवेश की जाती है, वह पॉलिसी की पर्चेज प्राइस है और यह अधिकतम 15 लाख रुपये हो सकती है. 15 लाख रुपये के निवेश पर हर महीने 9250 रुपये की पेंशन हासिल की जा सकती है यानी कि अगर पति-पत्नी दोनों 60 वर्ष से ऊपर (पॉलिसी खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र) हैं तो 15-15 लाख रुपये की दो पॉलिसी लेकर हर महीने 18500 रुपये की पेंशन 10 साल तक प्राप्त की जा सकती है.
(आर्टिकल: सुनील धवन)