scorecardresearch

Personal Loan: पैसों का नहीं हो रहा इंतजाम, इन बैंकों में मिल रहा है सबसे सस्ता पर्सनल लोन

Loan: पर्सनल लोन का इस्तेमाल घर की मरम्मत, शादी, मेडिकल जैसे विभिन्न वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है. अगर आप सस्ते दर पर 1 से 5 लाख रुपये तक पर्सनल लोन चाहते हैं तो यहां 20 से अधिक बैकों के ऑफर चेक कर सकते हैं.

Loan: पर्सनल लोन का इस्तेमाल घर की मरम्मत, शादी, मेडिकल जैसे विभिन्न वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है. अगर आप सस्ते दर पर 1 से 5 लाख रुपये तक पर्सनल लोन चाहते हैं तो यहां 20 से अधिक बैकों के ऑफर चेक कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
personal loan pixabay image

Personal Loan Rate: पर्सनल लोन की ब्याज दरें पैसे उधार लेने के दूसरे विकल्पों के मुकाबले अधिक होती हैं. (Image: Pixabay)

Personal Loan Interest Rate: पर्सनल लोन वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का एक आसान और सुविधाजनक विकल्प है. जिसका इस्तेमाल शादी, घर की मरम्मत, चिकित्सा जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है. ये एक अनसिक्योर कैटेगरी का लोन है, जिसका मतलब है कि पैसे उधार लेने के लिए बैंक और वित्तीय संस्थान के पास कोलेटेरल के तौर पर अपनी प्रापर्टी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी. किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से पर्सनल लोन लेते वक्त आप अपनी आमदनी और वित्तीय हालत के हिसाब से ईएमआई और टेन्योर चुन सकते हैं. पर्सनल लोन के अप्रूवल की प्रक्रिया आमतौर पर तेज होती है. इसकी ब्याज दरें विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों में अलग-अलग होती हैं.

ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन

अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अगर आप इन दिनों पर्सनल लोन की तलाश कर रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए हमने यहां 20 से अधिक बैकों की एक लिस्ट साझा की है. लिस्ट में सरकारी, प्राइवेट बैंक और पर्सनल लोन उपलब्ध कराने वाले वित्तीय संस्थान शामिल हैं. किस बैंक और वित्तीय संस्थान में कितने दर पर कितनी अवधि के लिए 1 से 5 लाख तक का लोन मिल रहा है. इसके लिए प्रासेसिंग चार्ज कितनी देनी पड़ेगी. लोन पर मंथली ईएमआई कितनी आएगी नीचे लिस्ट में सभी डिटेल चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : Best FD Rates: 1 से 5 साल की एफडी पर कहां मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज? चेक करें बैंकों की लिस्ट

1 से 5 लाख तक के पर्सनल लोन पर कितनी बनेगी EMI

पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट और प्रासेसिंग चार्ज
बैंक का नामब्याज दर सालाना (%)5 साल के लिए 5 लाख लोन पर कितनी बनेगी EMI (रु)5 साल के लिए 1 लाख लोन पर कितनी बनेगी EMI (रु)प्रोसेसिंग चार्ज
(लोन अमाउंट का कितना हिस्सा %)
HDFC Bank10.85 onwards10,834 onwards2,167 onwardsUp to Rs 6,500
Tata Capital11.99 onwards11,120 onwards2,224 onwardsRs 101
State Bank of India11.45-14.8510,984-11,8562,197-2,371NIL
ICICI Bank10.85 onwards10,834 onwards2,167 onwardsUp to 2%
Bank of Baroda10.55 onwards10,759 onwards2,152 onwardsNIL
Axis Bank11.25 onwards10,934 onwards2,187 onwardsUp to 2%
Kotak Mahindra Bank10.99 onwards10,869 onwards2,174 onwardsUp to 5%
Bank of India10.85-16.1010,834-12,1862,167-2,4370.50%-1% (Minimum Rs 250 and Maximum Rs 10,000)
Canara Bank10.95-16.4010,859-12,2662,172-2,4530.50% (Maximum Rs 2,500)
Punjab National Bank11.40-17.9510,971-12,6832,194-2,537Up to 1%
HSBC Bank9.99-16.0010,621-12,1592,124-2,432Up to 2%
Federal Bank11.49 onwards10,994 onwards2,199 onwardsUp to 3%
Union Bank of India11.35-15.4510,959-12,0132,192-2,403Up to 1% (Maximum Rs 7,500)
Bajaj Finserv11.00 onwards10,871 onwards2,174 onwardsUp to 3.93%
Punjab & Sind Bank11.25-14.0010,934-11,6342,187-2,3270.50%-1%
South Indian Bank12.85-20.6011,338-13,4142,268-2,683Up to 2%
UCO Bank12.45-12.8511,236-11,3382,247-2,268Up to 1% (Minimum Rs 750)
IDFC First Bank10.99 onwards10,869 onwards2,174 onwardsUp to 2%
Bank of Maharashtra10.00-12.8010,624-11,3252,125-2,2651% (Rs 1,000-Rs 10,000)
Karnataka Bank13.4311,4872,297Up to 2% of loan amount (Min. Rs 2,500 & Max. Rs 8,500)
IndusInd Bank10.49 onwards10,744 onwards2,149 onwards2% -3.5%
Rates and charges as of 6th November 2024
Source: Paisabazaar.com

(नोट : बैकों की लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है. बैंक समय-समय पर अपने दरों में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में अपनी वित्तीय जरूरतों के लिए पैसे उधार लेने के सोच रहे लोगों को संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से दरों की पुष्टि करने की नसीहत दी जाती है.) 

Personal Loan Personal Loan Interest Rates