scorecardresearch

Personal Loan: प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के क्या हैं फायदे, किनके लिए सही हैं ऐसे ऑफर? जानिए एक्सपर्ट की राय

Pre-approved offer: प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन एक अन-सिक्योर्ड लोन ऑप्शन है और आप इसका इस्तेमाल किसी भी मकसद के लिए कर सकते हैं.

Pre-approved offer: प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन एक अन-सिक्योर्ड लोन ऑप्शन है और आप इसका इस्तेमाल किसी भी मकसद के लिए कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Pre-approved offer

फेस्टिव सीजन में हम आमतौर पर जमकर खरीदारी करते हैं. यही वजह है कि हमें त्योहारों के दौरान अधिक पैसों की जरूरत पड़ती है.

Personal Loan: फेस्टिव सीजन में हम आमतौर पर जमकर खरीदारी करते हैं. यही वजह है कि हमें त्योहारों के दौरान अधिक पैसों की जरूरत पड़ती है. इस समय ज्यादार प्रोडक्ट्स पर फेस्टिव डिस्काउंट ऑफर होते हैं. ऐसे में, ऑफर का फायदा उठाकर कस्टमर्स कम दाम में अपनी जरूरत के सामानों को खरीद सकते हैं. इस दौरान, बैंक भी एलिजिबल कस्टमर्स को फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर कई बेहतरीन ऑफर उपलब्ध कराते हैं. प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी उन्हीं फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स में से एक है. यह लोन एक अन-सिक्योर्ड उधार विकल्प है. आप प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन का इस्तेमाल किसी भी मकसद के लिए कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि किसी शख्स को बैंकों से प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन कब मिलता है और क्या इन ऑफर्स को स्वीकार किया जाना चाहिए.

Ola Electric Car: कैसा होगा ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर डिजाइन, कंपनी ने टीज़र वीडियो के ज़रिए किया खुलासा, चेक डिटेल

किसे मिलता है यह ऑफर

Advertisment

मौजूदा बैंक के साथ एक एक्सीलेंट फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड के चलते अक्सर ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स के लिए चुना जाता है. इसके अहम मानदंडों में से एक समय के साथ लगातार हायर क्रेडिट स्कोर बनाए रखना है. मौजूदा या पिछले लोन के लिए एक रेगुलर री-पेमेंट रिकॉर्ड होना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. प्री-अप्रुव्ड लोन देने से पहले, लेंडर आपकी चुकौती क्षमता का मूल्यांकन कर सकते हैं, इसलिए आपकी इनकम लेवल भी अहम है. Bank-bazaar.com के सीईओ आदिल शेट्टी कहते हैं, “अक्सर अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर दिया जाता है. प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफ़र के लिए आपकी योग्यता में आपकी आय और समय पर री-पेमेंट हिस्ट्री अहम फैक्टर हैं. ये ऑफ़र आपको बहुत लंबा इंतजार किए बिना फंड एक्सेस करने का एक आसान तरीका प्रदान करते हैं. लेकिन जब सही कर्जदार को कर्ज आसानी से मिल जाता है, तो आपको बिना किसी देरी या चूक के समय पर री-पेमेंट सुनिश्चित करना चाहिए.”

प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के फायदे

  • प्री-अप्रूव्ड लोन आमतौर पर नियमित पर्सनल लोन की तुलना में अधिक आकर्षक ब्याज दर पर दिया जाता है.
  • ये केवल सीमित अवधि के लिए पेश किए जाते हैं. इसलिए, आपको निर्णय लेने में देरी नहीं करनी चाहिए.
  • इस तरह के ऑफ़र के लिए आपकी योग्यता में आपकी आय और समय पर री-पेमेंट हिस्ट्री अहम फैक्टर हैं.

प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर होने पर आपको लोन अप्रूवल का इंतजार नहीं करना पड़ता है. लेंडर पहले से ही आपकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल जानता है और उसके पास आपके केवाईसी डॉक्यूमेंट्स का एक्सेस है. प्री-अप्रूव्ड लोन आमतौर पर रेगुलर पर्सनल लोन की तुलना में आकर्षक ब्याज दर पर दिया जाता है. कभी-कभी, लेंडर जीरो प्रोसेसिंग फीस, जीरो प्री-पेमेंट चार्जेज, जीरो फोरक्लोजर चार्जेज जैसे खास बेनिफिट देते हैं. एक अन्य बेनिफिट यह है कि आपको लोन के लिए आवेदन करने के लिए बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है. आप इसके लिए ऑनलाइन या मोबाइल एप के जरिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे आज संभालेंगे कांग्रेस की कमान, 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का शख्स होगा अध्यक्ष

क्या आपको इसे स्वीकार करना चाहिए?

ऐसे ऑफर्स तभी स्वीकार किए जाने चाहिए जब आपको पता हो कि धन का उपयोग कैसे और कहां करना है. आपको सिर्फ इसलिए उधार नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह कम ब्याज दर पर मिल रहा है. अगर आपने अच्छी योजना बनाई है और पहले से ही लोन की तलाश कर रहे हैं, तो प्री-अप्रूव्ड लोन लेना एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है. लोन स्वीकार करने से पहले, यह चेक करना अहम है कि लोन के ज़रिए मिलने वाली रकम आपकी जरूरतों के लिए पर्याप्त है या नहीं. साथ ही लोन के नियम और शर्तें को भी ध्यान से पढ़ लेना चाहिए. प्री-अप्रूव्ड लोन सीमित अवधि के लिए ही दिए जाते हैं. इसलिए निर्णय लेने में देरी न करें. अगर आपको पैसे की जरूरत है और आप आराम से इसे चुका सकते हैं, तो आकर्षक ब्याज दरों और अन्य लाभों के साथ प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर स्वीकार कर सकते हैं. उचित री-पेमेंट टेन्योर चुनें और सुनिश्चित करें कि आपको वही डील मिले जो आपको प्री-अप्रुव्ड लोन स्वीकार करने से पहले दिखाया गया है.

(Article: Sanjeev Sinha)

Loans Personal Loan