/financial-express-hindi/media/post_banners/BsRX8fjRK731k1ws3Oue.jpg)
As many as 68 lakh government employees with the Centre and state governments and PSUs are now enrolled under the NPS
PFRDA ने कहा कि उसने NPS के तहत नए सब्सक्राइबर्स को शामिल करने के लिए आधार बेस्ड पेपरलेस केवाईसी प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है.पेंशन फंड रेगुलेट करने वाली संस्था PFRDA ने बुधवार को कहा कि उसने नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के तहत नए सब्सक्राइबर्स को शामिल करने के लिए आधार बेस्ड पेपरलेस केवाईसी प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (PFRDA) ने कहा कि उसने ई-NPS/प्वॉइंट्स ऑफ प्रेसेंस सुविधाओं को मंजूरी दी है कि वे भावी सब्सक्राइबर्स के ऑफलाइन आधार को उनकी सहमति के साथ NPS अकाउंट्स को खोलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
UIDAI पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं आधार फाइल
आधार बेस्ड ऑफलाइन पेपरलेस केवाईसी वेरिफिकेशन से 12 संख्या वाले पत्र की फिजिकल कॉपी को देने की जरूरत नहीं होती है. नई प्रक्रिया के तहत आवेदक पासवर्ड से सुरक्षित आधार की XML फाइल को eNPS के जरिए UIDAI पोर्टल को एक्सेस करके डाउनलोड कर सकता है. उसी को वे अपने केवाईसी के लिए साझा कर सकता है.
उसने बताया कि इस सुविधा का फायदा प्वॉइंट्स ऑफ प्रेसेंस (POP) के जरिए NPS अकाउंट को खोलने के लिए भी किया जा सकता है, जो इस सुविधा को दे रहे हैं. इस प्रक्रिया में केवाईसी डिटेल्स मशीन से पढ़े जा सकने वाली XML फॉर्मेट में होती है, जो UIDAI द्वारा डिजिटल तौर पर साइन होता है जिससे eNPS/ POP को फाइल की डेमोग्राफी कंटेंट को वेरिफाई करने में मदद मिलती है और वे उसे प्रमाणित कर सकते हैं.
SBI ग्राहकों को बड़ी राहत, सिर्फ एक SMS से तीन महीने और रोक सकते हैं लोन की EMI; जानें प्रॉसेस
अकाउंट तुरंत खोला जा सकता है
इस प्रक्रिया में आवेदक की पहचान और घर का पता वेरिफाई किया जा सकता है. PFRDA ने कहा कि इस प्रक्रिया से NPS अकाउंट तुरंत एक्टिवेट हो जाता है क्योंकि इंस्टैंट केवाईसी वेरिफिकेशन होता है. इसके साथ इससे सब्सक्राइबर द्वारा तुरंत NPS योगदान जमा करने की सुविधा मिलती है.
(Input: PTI)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us