scorecardresearch

अच्छी खबर! PFRDA ला रहा है एक और पेंशन योजना, मिनिमम रिटर्न की मिलेगी गारंटी

PFRDA/Pension Scheme: पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) न्यूनतम रिटर्न की गारंटी वाली पेंशन योजना पेश करने की तैयारी कर रही है.

PFRDA/Pension Scheme: पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) न्यूनतम रिटर्न की गारंटी वाली पेंशन योजना पेश करने की तैयारी कर रही है.

author-image
PTI
New Update
Pension Fund Regulatory and Development Authority, PFRDA, minimum assured return based pension scheme, pension authority, APY, NPS, pension funds, actuarial firms, finance ministry, pension fund (PF) schemes, mark-to-market, volatility, valuation

PFRDA/Pension Scheme: पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) न्यूनतम रिटर्न की गारंटी वाली पेंशन योजना पेश करने की तैयारी कर रही है.

Pension Fund Regulatory and Development Authority, PFRDA, minimum assured return based pension scheme, pension authority, APY, NPS, pension funds, actuarial firms, finance ministry, pension fund (PF) schemes, mark-to-market, volatility, valuation PFRDA/Pension Scheme: पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) न्यूनतम रिटर्न की गारंटी वाली पेंशन योजना पेश करने की तैयारी कर रही है.

PFRDA/Pension Scheme: पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) न्यूनतम रिटर्न की गारंटी वाली पेंशन योजना पेश करने की तैयारी कर रही है. पेंशन अथॉरिटी इस संबंध में पेंशन फंडों और एक्चुरियल फर्मों के साथ बातचीत कर रही है. इस बातचीत के आधार पर प्रस्तावित योजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी. PFRDA के अध्यक्ष सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण न्यूनतम रिटर्न की गारंटी वाली पेंशन स्कीम पेश करने की तैयारी में लगी है.

Advertisment

फिक्स्ड रिटर्न की योजना

बंदोपाध्याय ने कहा कि PFRDA एक्ट के तहत हमें एक न्यूनतम फिक्स्ड रिटर्न की योजना शुरू करने की अनुमति है. पेंशन फंड (पीएफ) योजनाओं के तहत, प्रबंधित फंड मार्क टु मार्केट हैं. इसलिए जाहिर तौर पर इनमें कुछ उतार-चढ़ाव होते हैं और वैल्युएशन बाजार के उतार चढ़ाव पर आधारित होते हैं. ऐसे में कुछ लोग हो सकते हैं, जो न्यूनतम फिक्स्ड रिटर्न चाहेंगे. इसलिए हम अपने पेंशन फंड प्रबंधकों और कुछ एक्चुरियल फर्मों के साथ काम कर रहे हैं कि न्यूनतम गारंटी का आदर्श स्तर क्या हो, जो दिया जा सकता है.

गारंटी बाजार से जुड़ी होगी

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद गारंटी बाजार से जुड़ी होगी, क्योंकि फंड मैनेजर्स को ही निवेश पर रिटर्न के गारंटीकृत हिस्से को तय करना होगा. यह पूछने पर कि क्या पीएफआरडीए चालू वित्त वर्ष में इस योजना की पेशकश कर देगा, उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे. यह ऐसा प्रोडक्ट है जिसे हम खुद तैयार कर रहे हैं.

एपीवाई और एनपीएस के बारे में

उन्होंने कहा कि नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस और अटल पेंशन योजना यानी एपीवाई ऐसे प्रोडक्ट हैं, जो वित्त मंत्रालय के परामर्श से बनाए गए हैं. हालांकि, PFRDA ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) योजना में कई सुविधाएं जोड़ीं हैं, क्योंकि मूल उत्पाद की परिकल्पना सरकार द्वारा की गई थी और प्राधिकरण ने उत्पाद बनाने में मदद की थी. उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के मामले में भी ऐसा ही है.