scorecardresearch

PhonePe यूजर्स के लिए 24K गोल्ड SIP लॉन्च, 100 रुपये से कर सकेंगे निवेश की शुरुआत

गोल्ड SIP शुरू करने की प्रक्रिया आसान है और इसे केवल एक बार ही करना होगा. इसके बाद, नियमित अंतराल पर एक स्पेसिफिक अमाउंट आपके अकाउंट से काट लिए जाएंगे.

गोल्ड SIP शुरू करने की प्रक्रिया आसान है और इसे केवल एक बार ही करना होगा. इसके बाद, नियमित अंतराल पर एक स्पेसिफिक अमाउंट आपके अकाउंट से काट लिए जाएंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
PhonePe launches 24K gold SIP

डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे (PhonePe) ने गोल्ड में निवेश के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) शुरू करने का एलान किया है.

PhonePe 24K gold SIP: डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे (PhonePe) ने गोल्ड में निवेश के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) शुरू करने का एलान किया है. इस प्लान के तहत अब यूजर्स 24 कैरेट गोल्ड में हर महीने एक स्पेसिफिक अमाउंट निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत, निवेशकों का अपने सोने पर पूरा कंट्रोल होगा और वे इसे किसी भी समय बेचकर अपने बैंक अकाउंट में सीधे पैसे प्राप्त कर सकते हैं.

BOB फाइनेंशियल और HPCL का खास क्रेडिट कार्ड लॉन्च, ग्रॉसरी और पेट्रोल पंप में इस्तेमाल पर मिलेंगे कई फायदे

इस प्लान में क्या है खास?

Advertisment

गोल्ड SIP में PhonePe पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के ज़रिए निवेश किया जा सकता है. गोल्ड एसआईपी शुरू करने की प्रक्रिया बेहद आसान है और इसे केवल एक बार ही करना होगा. इसके बाद, नियमित अंतराल पर एक स्पेसिफिक अमाउंट अपने आप ही आपके अकाउंट से कट जाएंगे. इसके तहत, यूजर्स कम से कम 100 रुपये प्रति माह से निवेश शुरू कर सकते हैं. वर्तमान में, ग्रो और मोबिक्विक कुछ अन्य प्लेटफॉर्म हैं, जहां एसआईपी के माध्यम से सोने में निवेश करने का विकल्प है.

ये PSU स्टॉक हाई रिटर्न देने को है तैयार! ब्रोकरेज हाउस Coal India में क्यों दे रहे हैं निवेश की सलाह

कंपनी का बनयान

फ़ोनपे में इन्वेस्टमेंट हेड टेरेंस लुसिएन ने कहा, "फोनपे का मकसद ऐसे प्रोडक्ट्स और ऑफर्स पेश करना है, जिसके ज़रिए इसके 38 करोड़ यूजर्स की अलग-अलग निवेश जरूरतों को पूरा किया जा सके. भारतीय सोना खरीदने के स्मार्ट तरीके ढूंढ रहे हैं, इसलिए हमें अपने यूजर्स को यूपीआई के माध्यम से गोल्ड एसआईपी शुरू करने का विकल्प देते हुए खुशी हो रही है. PhonePe के गोल्ड SIP में यूजर्स स्मॉल और रेगुलर मंथली इन्वेस्टमेंट कर सकेंगे. इसके ज़रिए 24K सोना खरीदते हुए बिना किसी परेशानी के लॉन्ग टर्म में निवेश किया जा सकेगा.”

Sip Gold Gold Price Systematic Investment Plan Sip Investment