scorecardresearch

PhonePe ATM: पड़ोस की किराना दुकान से मिल जाएगा कैश, ऐसे काम करेगा फीचर

PhonePe ATM फिजिकल ATM जैसी कोई सर्विस नहीं है. यह एक डिजिटल पहल है, जिसमें ATM का फुल फॉर्म एनी टाइम मनी है.

PhonePe ATM फिजिकल ATM जैसी कोई सर्विस नहीं है. यह एक डिजिटल पहल है, जिसमें ATM का फुल फॉर्म एनी टाइम मनी है.

author-image
FE Online
New Update
PhonePe ATM: पड़ोस की किराना दुकान से मिल जाएगा कैश, ऐसे काम करेगा फीचर

Representational Image

PhonePe's new feature phonepe ATM, know how it works Representational Image

पेमेंट ऐप फोनपे (PhonePe) ने अपने यूजर्स के लिए फोनपे एटीएम (PhonePe ATM) की सुविधा शुरू की है. इसकी मदद से फोनपे बैलेंस को इनकैश कराया जा सकेगा. फोनपे एटीएम फिजिकल एटीएम जैसी कोई सर्विस नहीं है. यह एक डिजिटल पहल है, जिसमें ATM का फुल फॉर्म एनी टाइम मनी है. इस फीचर से फोनपे यूजर दुकानदार को पैसे ट्रांसफर कर बदले में उससे कैश ले सकते हैं.

Advertisment

फोनपे से कैश पाने के लिए यूजर को ऐप के 'स्टोर्स' में जाना होगा. यहां 'PhonePe ATM' पर क्लिक कर उन दुकानों की लिस्ट देखी जा सकती है, जहां से वह कैश ले सकते हैं. ये कोई भी हो सकता है जैसे- पड़ोस का किराने वाला, कोई सुपरमार्केट, बेकरी, सुनार, बुक स्टोर, कैफे, फार्मेसी या लॉन्ड्री आदि. हालांकि फोनपे एटीएम से एक दिन में केवल 1000 रुपये का कैश ही निकाला जा सकेगा. फोनपे UPI बेस्ड पेमेंट ऐप है.

कैश पाने के लिए क्या करना होगा?

फोनपे यूजर को दुकानों की लिस्ट में से अपनी पसंद की दुकान चुनकर वहां जाना होगा. दुकान पर अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूजर को ऐप पर 'विद्ड्रॉ' पर क्लिक करना होगा. बदले में संबंधित दुकानदार यूजर को कैश दे देगा. इसके लिए यूजर या मर्चेंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.

Jio दे रही है थाईलैंड घूमने का मौका, बस बनाना होगा 10 सेकंड का वीडियो

अभी केवल दिल्ली/NCR में शुरू हुई है सुविधा

फोनपे एटीएम सुविधा अभी केवल दिल्ली/NCR में शुरू की गई है.​ फीडबैक के आधार पर इसे आगे अन्य जगहों पर भी शुरू किया जाएगा. दिल्ली/एनसीआर में फोनपे पर इस सर्विस को देने के लिए 75000 मर्चेंट साइन अप कर चुके हैं. फोनपे बिजनेस ऐप का इस्तेमाल कर कोई भी मर्चेंट फोनपे एटीएम बनने के लिए साइन अप कर सकता है. साथ ही जब चाहे इस सर्विस को बंद कर सकता है.