scorecardresearch

Car Loan Interest Rates 2022: कार लोन लेकर खरीदनी है गाड़ी, कितनी पड़ जाएगी असली कीमत

Bank Intrest Rates for Car Loan, List of Bank Interest Rates on Car Loan: नौकरीपेशा या मिडिल क्लास के साथ आमतौर पर देखा जाता है कि कार खरीदने के लिए लोन लेना पड़ता है.

Bank Intrest Rates for Car Loan, List of Bank Interest Rates on Car Loan: नौकरीपेशा या मिडिल क्लास के साथ आमतौर पर देखा जाता है कि कार खरीदने के लिए लोन लेना पड़ता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Car Loan Interest Rates 2022 | Best Interest Rate on Car Loans

Car Loan Interest Rates: Check Good interest rate for a car loan: कार बाजार में इस साल कई कंपनियों ने नए मॉडल लॉन्च किए हैं तो कई लॉन्च की तैयारी में हैं. (File)

Best Interest Rate on Car Loans: भारत के कार बाजार में इस साल कई कंपनियों ने नए मॉडल लॉन्‍च किए हैं तो कई लॉन्‍च करने की तैयारी में हैं. अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो विकल्‍प कई हैं. हालांकि नौकरीपेशा या मिडिल क्‍लास के साथ आमतौर पर देखा जाता है कि कार खरीदने के लिए लोन लेना पड़ता है. कार लोन का ब्‍याज देखें तो यह होम लोन की तुलना में ज्‍यादा होता है. इससे लोन लेने वालों को कार की असली कीमत लोन खत्‍म होते होते करीब डेढ़ गुना तक बढ़ जाती है. इसलिए बेहतर है कि लोन लेते समय अच्‍छे से स्‍टडी कर लें कि कहां जलोन पर कितना ब्‍याज है; कहां आपका लोन सस्‍ता पड़ेगा और कहां महंगा. हम आपको बता रहे हैं कि कार लोन लेने पर आपके लिए असल कीमत कितनी पड़ जाती है और लोन लेने के पहले किन बातों का ध्‍यान रखें.

PM Kisan Alert: 12वीं किस्त के पहले जरूरी अलर्ट, सरकार ने इस काम के लिए रखी डेडलाइन, बचे हैं सिर्फ 8 दिन

किस बैंक में कितना है कार लोन पर ब्‍याज

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया:  8.50%

Axis Bank: 12.00% 

बैंक ऑफ बड़ौदा: 8.50% onwards  

केनरा बैंक: 10.40%  

HDFC बैंक: 9.00%  

कोटक बैंक:  11.5%   

PNB: 8.55% onwards         

आंध्रा बैंक: 10.80% onwards

बैंक ऑफ इंडिया: 9.35% onwards           

फेडरल बैंक: 11.49% onwards       

ICICI बैंक: 9.00% onwards  

इंडियन बैंक: 9.20% onwards         

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 8.90% onwards

Advertisment

(नोट: हमने यहां ज्‍यादातर बैंकों के लिए होमलोन की ब्‍याज दर को असैसत रखा है. लोन के लिए मिनिमम इंटरेस्‍ट या मैक्सिमम इंटरेस्‍ट रेट इससे अलग हो सकता है.)

केस 1: 10 लाख का लोन, 5 साल के लिए

लोन अमाउंट: 10 लाख रुपये

ब्‍याज दर: 10 फीसदी औसत

लोन टेन्‍योर: 5 साल

प्रॉसेसिंग फी: कुछ नहीं

मंथली ईएमआई: 21247 रुपये

5 साल में कुल इंटरेस्‍ट: 274823 रुपये

कार की असली कीमत: 1274823 रुपये

केस 2: 15 लाख का लोन, 5 साल के लिए

लोन अमाउंट: 15 लाख रुपये

ब्‍याज दर: 10 फीसदी औसत

लोन टेन्‍योर: 5 साल

प्रॉसेसिंग फी: कुछ नहीं

मंथली ईएमआई: 31871 रुपये

5 साल में कुल इंटरेस्‍ट: 412234 रुपये

कार की असली कीमत: 19,12,234 रुपये

लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

लोन लेते वक्त अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों या अन्य ऑफर की तुलना जरूर करें. किसी के कहने या जिस बैंक में खाता है, उसी बैंक से लोन लेने की जरूरत नहीं है. जहां बेहतर ऑफर है, उस बैंक को चुनें.

कार लोन लेते वक्त ‘जीरो डाउन पेमेंट’ एक ऐसा ऑफर होता है, जो अमूमन सभी कस्टमर्स को आसानी से अपनी ओर आकर्षित करता है. लेकिन कोशिश कीजिए कि आप इससे बचे रहे. बिना डाउन पेमेंट दिए आप पर कर्ज का ज्यादा महंगा होगा और इस पर ब्याज भी अधिक चुकाना पड़ता है.

लंबी अवधि के लिए कर्ज लेना अच्छा आइडिया नहीं है. यहां आपका इंटरेस्‍ट बढ़ता चला जाता है. 3 से 5 साल का टेन्‍योर सही है. कोशिश हो कि जल्‍द लोन खत्‍म कर दें.

कार खरीदने के बाद अक्सर कस्टमर उसे अपनी जरूरतों के अनुसार मॉडिफाई कराते हैं. जैसेकि बेहतर म्यूजिक सिस्टम, नई तरह की एक्सेसरीज. आज के दौर में कई बैंक और एनबीएफसी कार खरीदने के बाद इस तरह के खर्चों के लिए भी लोन देते हैं, लेकिन यह अच्छा विकल्प नहीं है.

(सोर्स: बैंक बाजार, बैंकों की वेबसाइट, टैक्स गुरु)

Car Loan Sbi Icici Bank Hdfc Bank Bank Loans Auto Loan Home Loan Bank Of Baroda Pnb