scorecardresearch

Credit Card Shopping: क्रेडिट कार्ड EMI से कर रहे हैं त्योहारों की खरीदारी, गांठ बांध ले ये 5 बातें

त्योहारों का मौसम है. कुछ दिनों में दिवाली भी आ जाएगी. त्योहारों को देखते हुए फेस्टिव सेल भी चालू हैं, जिनका लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं.

त्योहारों का मौसम है. कुछ दिनों में दिवाली भी आ जाएगी. त्योहारों को देखते हुए फेस्टिव सेल भी चालू हैं, जिनका लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
planning to do festive shopping using credit card EMI, must consider these points, remember these points while shopping using credit card EMI

Representational Image

त्योहारों का मौसम है. कुछ दिनों में दिवाली भी आ जाएगी. त्योहारों को देखते हुए फेस्टिव सेल भी चालू हैं, जिनका लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं. अक्सर कोई चीज हमारे बजट से बाहर होती है तो उसे खरीदने के लिए हम EMI का सहारा लेते हैं. आजकल क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं तो इसे इस्तेमाल करने वाले क्रेडिट कार्ड EMI का ऑप्शन ले लेते हैं और महंगी चीज को किस्तों में घर ले आते हैं. जरूरत पर इस तरह की खरीदारी सही है लेकिन क्रेडिट कार्ड EMI का सहारा लेने से पहले कुछ बातों पर गौर करना जरूरी है, वर्ना आपको सहूलियत के बजाय परेशानी हो सकती है.

समय पर भरें किस्त

सबसे पहले तो यह बात गांठ बांध लें कि क्रेडिट कार्ड EMI से खरीदी करने पर इसकी किस्त समय पर पे हो जाए, इसमें चूक न हो. अगर एक भी किस्त छूटी तो यह आगे जुड़ती चली जाएगी और आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ेगा. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आप सिर्फ इसलिए अपने खर्च करने की क्षमता को पार मत कीजिए कि आपके पास EMI का ऑप्शन मौजूद है.

Advertisment

जान लें प्रोसेसिंग फीस

क्रेडिट कार्ड के वेरिएंट के हिसाब से EMI की प्रोसेसिंग फीस, जितनी राशि की वस्‍तु कार्ड से आपने खरीदी है उसका 1 से 3 फीसदी होगी. भले ही यह देखने में बड़ी राशि न लग रही हो, लेकिन यह आपकी EMI में जुड़कर दिक्कत दे सकती है. आप इसके लिए अपने कार्ड के फाइनप्रिंट को पढ़ें या बैंक जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी लें.

EMI पर ब्याज दर करें मालूम

क्रेडिट कार्ड कभी-कभी कुछ खरीद पर EMI ट्रांजेक्शंस के लिए कम ब्याज दर और जीरो प्रोसेंसिंग फीस ऑफर करता है. EMI पर लगने वाला ब्याज अक्सर क्रेडिट कार्ड कर्ज पर लगने वाले ब्याज से कम होता है. क्रेडिट कार्ड से जुड़ी EMI पर ब्याज 12-24% सालाना होता है. इसलिए आप ब्याज पर पहले से स्पष्ट जानकारी ले लें कि आपको कितना भुगतान करना है और अपने अलग-अलग क्रेडिट कार्ड में इसकी तुलना कर लें. इसके अलावा बैंकों से EMI पर मिलने वाले फेस्टिव ऑफर्स के बारे में जानकारी ले लें. इससे आपको बचत होगी.

क्रेडिट कार्ड से करेंगे त्योहारों की खरीदारी, तो उठा सकेंगे ये 6 फायदे

प्री-क्लोजर चार्ज की पहले लें जानकारी

EMI का भुगतान करने के दौरान ऐसा हो सकता है कि आप लोन को पूरी अवधि के लिए EMI न खींचना चाहते हों और एक ही बार में अपनी पूरी कर्ज राशि का भुगतान कर लोन चुका देना चाहते हों. लेकिन इसमें प्री क्लोजर चार्ज का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. इस स्थिति में ऐसा हो सकता है कि आप से बकाया राशि का 3% तक चार्ज के तौर पर वसूला जाए. यह क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के नियम व शर्तों पर निर्भर करता है. इसलिए जब आप अपना क्रेडिट कार्ड EMI प्लान चुनें, तो प्री क्लोजर चार्ज की जानकारी पहले ही ले लें.

ये प्वॉइंट भी कर लें नोट

जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन से खरीदारी करते हैं, उसी वक्त आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट उतनी राशि तक ब्लॉक हो जाएगी, जितनी की खरीदारी चुनी है. यह तभी खुलेगी जब आप पूरी EMI का भुगतान कर देंगे. आप इसे भी ध्यान में रखें क्योंकि इससे आपके दूसरे खर्चों पर असर पड़ेगा.

Article By: Adhil Shetty, CEO, bankbazaar.com

Credit Card