scorecardresearch

TCS refund: वैश्विक शेयरों में निवेश करने का है प्लान? इससे पहले जान लें यह नियम, कैसे मिलेगा टीसीएस रिफंड?

TCS refund: यूनियन बजट 2023 (Union Budget 2023) में कुछ विदेशी रेमिटेंस के लिए टीसीएस (Tax Collection at Source) की रेट को बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है. अभी तक टीसीएस की अधिकतम 5 फीसदी थी लेकिन सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है.

TCS refund: यूनियन बजट 2023 (Union Budget 2023) में कुछ विदेशी रेमिटेंस के लिए टीसीएस (Tax Collection at Source) की रेट को बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है. अभी तक टीसीएस की अधिकतम 5 फीसदी थी लेकिन सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
TCS refund: वैश्विक शेयरों में निवेश करने का है प्लान? इससे पहले जान लें यह नियम, कैसे मिलेगा टीसीएस रिफंड?

TCS refund: अगर आप विदेश में 10 लाख रुपये का निवेश करना चाहते हैं, तो 2 लाख रुपये अब TCS के रूप में सरकार के पास जाएंगे.

TCS refund: यूनियन बजट 2023 (Union Budget 2023) में कुछ विदेशी रेमिटेंस के लिए टीसीएस (Tax Collection at Source) की रेट को बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है. अभी तक टीसीएस अधिकतम 5 फीसदी थी लेकिन सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 20 फीसदी दिया है.

विदेश में 10 लाख रुपये के निवेश पर 2 लाख लगेगा TCS

वेस्टेड फाइनेंस के सीईओ और को-फाउंडर विरम शाह का कहना है कि केंद्रीय बजट 2023 में विदेशी रेमिटेंस के लिए टीसीएस में वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है. लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के जरिए किए गए फंड ट्रांसफर पर अब 20% का TCS लगेगा, जो पहले 5% था. यह विदेश में पारिवारिक रखरखाव, विदेशी यात्रा पैकेज, अंतर्राष्ट्रीय निवेश और विदेशी हेल्थ एड और एजुकेशन को छोड़कर अन्य सभी तरह के रेमिटेंस पर लगेगा. गौरतलब है कि टीसीएस का तत्काल प्रभाव यह है कि यह विदेशों में निवेश करने के लिए उपलब्ध नकदी को कम कर देता है. मतलब अगर आप विदेश में 10 लाख रुपये का निवेश करना चाहते हैं, तो 2 लाख रुपये अब TCS के रूप में सरकार के पास जाएंगे.

Advertisment

Lithium Mines in India : जम्मू-कश्मीर में मिले लीथियम भंडार के क्या है मायने, अब चीन से घटेगी निर्भरता!

टीसीएस हो सकता है रिफंड

वेस्टेड फाइनेंस के सीईओ और को-फाउंडर विरम शाह ने कहा कि भुगतान किए गए टीसीएस को फंड ट्रांसफर पर एक्स्ट्रा लागत या टैक्स के रूप में भ्रमित नहीं होना चाहिए. भुगतान किए गए टीसीएस को इनकम गैस रिटर्न दाखिल करते समय पेयबल टैक्स के खिलाफ क्रेडिट के रूप में दावा किया जा सकता है. यदि टीसीएस आपके पेयेबल से अधिक है तो आपको रिफंड मिल जाएगा.

Student Travel Insurance Plan: विदेश में जा रहे हैं पढ़ने तो स्टूडेंट ट्रेवल इंश्योरेंस है जरूरी, जानिए क्या है इसकी खूबियां और कीमत

क्या है टीसीएस रिफंड की पूरी प्रक्रिया

अगर एक निवासी भारतीय व्यक्ति यूएस इक्विटी में 1 लाख रुपये का निवेश करना चाहता है तो TCS के नियमों के अनुसार, 20% का कर लागू होगा. इसका मतलब है कि 20,000 रुपये का टीसीएस सरकार के पास जमा किया जाएगा.

अगर साल के अंत में व्यक्ति की टैक्स लायबिलिटी 50,000 रुपये है, तो वह केवल 30,000 रुपये के अंतर का भुगतान करना होगा. अगर उसकी टैक्स लायबिलिटी 10,000 रुपये है, तो उसे 20,000 रुपये का रिफंड मिलेगा.

टीसीएस क्रेडिट का उपयोग इनकम टैक्स जैसे अन्य टैक्स के लिए लायबिलिटी को ऑफसेट करने के लिए किया जा सकता है. भुगतान किए गए टीसीएस के लिए कर क्रेडिट का दावा करने के लिए टैक्सपेयर को अपने टैक्स रिटर्न में टीसीएस की राशि का उल्लेख करना होगा.

Written By: Sunil Dhawan

Tcs Budget 2023