/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/06/pm-kisan-20th-installment-10-2025-07-06-17-22-47.jpg)
PM Kisan : भले ही आप पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन कुछ काम अधूरे रहने पर किस्त नहीं मिलेगी. (AI Image, X/@pmkisanofficial)
PM Kisan 20th Installment : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ा अपडेट है. सरकार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (x.com) पर कई बार निर्देश दिया जा चुका है कि किस्त ट्रांसफर होने के पहले कुछ जरूरी काम जरूर निपटा लें. भले ही आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन कुछ काम अधूरे रहने पर किस्त नहीं मिलेगी. फिलहाल 5 महीने से 20वीं क्सित का इंतजार कर रहे लोगों को अब 2 अगस्त की तारीख पर नजर रखनी चाहिए.
देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने 2 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना शुरू की. इसके तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है. यह रकम हर 4 महीने में 2,000 रुपये की 3 बराबर किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है. इसका उद्देश्य किसानों को खेती में मदद करना और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती देना है.
PM Kisan : क्या हैं वे जरूरी 5 काम
सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पर बेनेफिशियरी स्टेटस में अपना नाम चेक करें.
लैंड रिकॉर्ड का वेरीफिकेशन या लैंड रिकॉर्ड से जुड़ा कोई इश्यू पेंडिंग है तो उसे निपटा लें.
e-KYC पूरा करें. पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC कराना अनिवार्य है. बिना इसके अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.
आधार से बैंक अकाउंट लिंक करें, उसी अकाउंट में ही किस्त भेजी जाएगी. साथ ही अपनी बैंक अकाउंट डिटेल वेरिफाई करें. बैंक अकाउंट एक्टिव होना चाहिए.
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन और आधार कार्ड पर एक ही नाम और अन्य डिटेल होना चाहिए. कुछ भी मिसमैच या गलत है तो अपडेट करें. मोबाइल नंबर अपडेट करें, ओटीपी और नोटिफिकेशन उसी मोबाइल नंबर पर आएगा.
PM Kisan : 2 अगस्त की क्यों है चर्चा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2 अगस्त को प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे. रिपोर्ट के अनुसार सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली गांव में करीब 36 एकड़ जमीन पर टेंट लगाने का काम शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं. माना जा रहा है कि इसी दिन पीएम मोदी के द्वारा पीएम किसान की 20वीं किस्त किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर की जा सकती है.
सरकार ने किसानों को किया अलर्ट
किसानों के लिए कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान योजना से जुड़े फर्जीवाड़े को लेकर जरूरी अलर्ट भी जारी किया है. मंत्रालय ने एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए बताया है कि योजना के नाम पर झूठी और भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं, जिससे बचना बेहद जरूरी है. किसानों से अपील की गई है कि वे सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in और @pmkisanofficial सोशल मीडिया हैंडल पर ही भरोसा करें, किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज से सावधान रहें.
आपको किस्त मिलेगी या नहीं? चेक करें
सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर नजर आ रहे 'Farmers Corner' सेक्शन में जाएं.
'Beneficiary List' पर क्लिक करें.
अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव भरें.
‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें और गांव की लिस्ट में अपना नाम देखें.
रजिस्ट्रेशन के बाद भी लिस्ट में नाम नहीं है तो अपने क्षेत्र की जिला स्तरीय शिकायत निवारण निगरानी समिति से संपर्क करें. अन्य किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आप पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर - 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.