/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/28/pm-kisan-20th-installment-7-2025-06-28-11-08-36.jpg)
PM Kisan Yojana : योजना के तहत सरकार हर साल पात्र किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है, जो कि 2,000 रुपये की 3 किस्तों में दी जाती है. (Image: X/@pmkisanofficial)
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खबर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (x.com) पर निर्देश दिया गया है कि अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड हैं तो आज कल में कुछ जरूरी काम निपटा लें. ताकि उन्हें 20वीं किस्त को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो. इससे यह साफ है कि अगले हफ्ते कभी भी 20वीं किस्त को लेकर फाइनल डेट का ऐलान हो सकता है. वैसे इसकी संभावित डेट 18 जुलाई 2025 मानी जा रही है.
PM Kisan : क्या हैं वे जरूरी 7 काम
सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पर बेनेफिशियरी स्टेटस में अपना नाम चेक करें.
लैंड रिकॉर्ड का वेरीफिकेशन या लैंड रिकॉर्ड से जुड़ा कोई इश्यू पेंडिंग है तो उसे निपटा लें.
e-KYC पूरा करें. पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC कराना अनिवार्य है. बिना इसके अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.
आधार से बैंक अकाउंट लिंक करें, उसी अकाउंट में ही किस्त भेजी जाएगी.
अपनी बैंक अकाउंट डिटेल वेरिफाई करें. बैंक अकाउंट एक्टिव होना चाहिए.
मोबाइल नंबर अपडेट करें, ओटीपी और नोटिफिकेशन उसी मोबाइल नंबर पर आएगा.
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन और आधार कार्ड पर एक ही नाम और अन्य डिटेल होना चाहिए. कुछ भी मिसमैच या गलत है तो अपडेट करें.
PM Kisan : 18 जुलाई की क्यों है चर्चा
सरकार आमतौर पर हर चार महीने के अंतराल पर किसानों को अगली किस्त भेजती है. योजना के तहत 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के भागलपुर से किसानों के खातों में ट्रांसफर की थी. अब जबकि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर जाने वाले हैं. 18 जुलाई को वे मोतिहारी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जो गांधी मैदान में आयोजित होगी. इस कार्यक्रम में वे प्रदेश को कई नई सौगातें देने वाले हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस दौरे पर पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी की जा सकती है.
आपको किस्त मिलेगी या नहीं? तुरंत चेक करें
योजना में रजिस्टर्ड किसान अगर देखना चाहें कि उनका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं, तो आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर नजर आ रहे 'Farmers Corner' सेक्शन में जाएं.
'Beneficiary List' पर क्लिक करें.
अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव भरें.
‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें और गांव की लिस्ट में अपना नाम देखें.
लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें?
रजिस्ट्रेशन के बाद भी लिस्ट में नाम नहीं है तो अपने क्षेत्र की जिला स्तरीय शिकायत निवारण निगरानी समिति से संपर्क करें. इन समितियों का गठन विशेष रूप से नाम छूटने या गलत एंट्री से संबंधित मुद्दों को संभालने के लिए किया गया है. इसके अलावा अन्य किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आप पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर - 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. योजना के तहत सरकार हर साल पात्र किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है, जो कि 2,000 रुपये की 3 किस्तों में दी जाती है.