/financial-express-hindi/media/post_banners/GhO0lAQcnBNgE7CJHgFU.jpg)
The country’s vaccination drive can also get a significant boost, if the ongoing research on a nasal spray vaccine succeeds, he said.
PM Kisan 8th Installment Transferred: कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी कर दी है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातरों में 19000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये हैं. बंगाल के लाखों किसानों को आज से पहली बार किसान निधि योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ है. इस योजना के तहत हर 4 महीने में 2000 रुपये की किस्त यानी सालाना 6000 रुपये छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है. यह राशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे जमा की जाती है.
प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 8वीं किस्त जारी की है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और कई सांसद भी उपस्थित थे. प्रधानमंत्री ने कुछ किसान लाभार्थियों से बातचीत भी की. इसके बाद देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले ईद और अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं भी दी.
बंगाल के किसानों को पहली बार लाभ
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भी देश के किसानों ने हमारे कृषि क्षेत्र में अपने दायित्व को निभाते हुए अन्न की रिकॉर्ड पैदावार की है. बंगाल के लाखों किसानों को आज से पहली बार किसान निधि योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ है. उनको पहली किस्त मिल चुकी है. जैसे-जैसे राज्यों से किसानों के नाम केंद्र सरकार को मिलेंगे, वैसे वैसे लाभार्थी किसानों की संख्या और बढ़ती जाएगी. पीएम ने कहा कि कोरोना काल में भारत दुनिया कि सबसे बड़ी मुफ्त राशन की योजना चला रहा है.
On this auspicious day of Akshaya Tritya, around Rs 19,000 crores have directly been transferred to the banks of farmers. It would benefit close to 10 crore farmers. For the first time, farmers from West Bengal will be benefitted from this scheme: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/5OMSVBT3sA
— ANI (@ANI) May 14, 2021
क्या है पीएम किसान योजना
केंद्र सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से स्कीम चलाई है. इस स्कीम के तहत योग्य किसानों को हर साल 3 किस्त में 6000 रुपये दिए जा रहे हैं. इसके लिए सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर सारी जानकारी दी गई है. इस योजना के तहत अबतक किसानों को 2000 रुपये की 7 किस्त मिल चुकी है. अब 8वीं किस्त आने वाली है. पिछली बार 25 दिसंबर 2020 को करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. इसके पहले 7 किस्त मिलाकर किसानों के खातों में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए भेजे जा चुके थे.
नहीं आई है किस्त तो क्या करें?
आवेदन के बाद अगर किसी बेनेफिशियरी का नाम स्टेट/UT गवर्नमेंट द्वारा पीएम किसान के पोर्टल पर अपलोड किया गया है तो भले ही किस्त न मिली हो, उसे इसका नुकसान नहीं होगा. किस वजह से किस्त रुकी है, वह गलती सुधारने के बाद पूरा ड्यू खाते में भेजा जाएगा. लेकिन अगर किसी वजह से किसान का नाम सरकार द्वारा रिजेक्ट किया जाता है तो वह इसका पात्र नहीं होगा. किस्त आने में देरी की वजह कई हो सकती हैं, जैसे कि रजिस्ट्रेशन में गलत नाम, पता या बैंक अकाउंट की जानकारी देना. इसे सुधारना जरूरी है. pmkisan.gov.in पर जाकर फार्मर कार्नर पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें. जिसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा. यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं.