/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/GsWoN4b9shkDwFPdOLz2.jpg)
PM Kisan Big Update: पीएम किसान के तहत 12वीं किस्त का पैसा दिवाली के पहले आ सकता है.
PM Kisan 12th Installment Date News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) योजना के तहत अगर आपको 12वीं किस्त का इंतजार है तो बड़ा अपडेट है. केंद्र सरकार 12वीं किस्त का पैसा योग्य किसानों के खाते में इसी महीने दिवाली के पहले ट्रांसफर कर सकती है. असल में मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फॉर्मर वेलफेय द्वारा दिल्ली में एग्री-स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन का आयोजन 17 और 18 अक्टूबर 2022 को किया जा रहा है. इसका उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी द्वारा पीएम किसान की 12वीं किस्त भी जारी की जा सकती है.
पीएम किसान सम्मन निधि छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है. इस योजना के तहत 1 साल के दौरान 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6000 रुपये की मदद देती है. अबतक 11वीं किस्त जारी की जा चुकी है. जबकि 12वीं किस्त का किसानों को इंतजार है. एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 “बदलता कृषि परिदृश्य और तकनीक” विषय पर आधारित है. इस आयोजन में लगभग 1500 स्टार्टअप और 13,500 किसान भाग लेंगे.
रजिस्ट्रेशन है तो चेक करें स्टेटस
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज के दाईं ओर किसान कॉर्नर विकल्प पर क्लिक करें.
- बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करें.
- नया पेज खोलने के लिए पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर विकल्प चुनें.
- कैप्चा कोड दर्ज करें. जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपका स्टेटस पता लग जाएगा.
- अगर आपका ईकेवाईसी नहीं कराया है तो सिस्टम आपको स्टेटस के बारे में कोई जानकारी नहीं देगा और आपको अपना केवाईसी अपडेट करने के लिए कह सकता है.
नए हैं तो ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें.
- अब ‘New Farmer Registration’ टैब पर क्लिक करें.
- फिर अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- फिर कैप्चा कोड भरकर अपने राज्य को चुनें.
- इसके बाद आपको एक फॉर्म दिखेगा, जहां आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.
- अपने बैंक खाते और खेत से जुड़ी जानकारी दर्ज करें.
- अब सबमिट पर क्लिक कर दें. इसके साथ ही आपका आवेदन दर्ज हो जाएगा.
- किसान कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.