/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/pEgCLgJQmbk6BS0qrnfP.jpg)
PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 1 दिसंबर से किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 7th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ किसानों को लाभ मिल रहा है. यह योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई गई है, जिसके तहत 1 साल में 2000 रुपये की 3 किस्त यानी 6000 रुपये सालाना किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. 1 दिसंबर से योजना के तहत किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं. यह किसानों के खातों में आने वाली 2000 रुपये की 7वीं किस्त है. लेकिन ऐसी भी शिकायतें मिलने लगी हैं कि आवेदन के बाद भी खाते में पैसे नहीं आए. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ हो, तो आपको क्या करना चाहिए. अगर किसी वजह से खाते में पैसे नहीं आए तो क्या फिर आगे इसकी भरपाई होगी.
एक भी पैसे का नहीं होगा नुकसान
आवेदन के बाद अगर किसी बेनेफिशियरी का नाम स्टेट/UT गवर्नमेंट द्वारा पीएम किसान के पोर्टल पर अपलोड किया गया है तो भले ही किस्त न मिली हो, उसे इसका नुकसान नहीं होगा. किस वजह से किस्त रुकी है, वह गलती सुधारने के बाद पूरा ड्यू खाते में भेजा जाएगा. लेकिन अगर किसी वजह से किसान का नाम सरकार द्वारा रिजेक्ट किया जाता है तो वह इसका पात्र नहीं होगा. किस्त आने में देरी की वजह कई हो सकती हैं, जैसे कि रजिस्ट्रेशन में गलत नाम, पता या बैंक अकाउंट की जानकारी देना. इसे सुधारना जरूरी है.
गलती खोजने के लिए ऐसे चेक करें अपनी डिटेल
अगर आवेदन करने के बाद भी आपके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं तो आपको अपने द्वारा किया गया आवेदन देखना चाहिए. हो सकता है कि फॉर्म भरने में आपने कोई गलत जानकारी दे दी हो. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर फार्मर कार्नर पर क्लिक कर इसकी जानकारी पा सकते हैं. फार्मर कार्नर पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें. जिसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा. यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं. अगर आपका आवेदन किसी डॉक्युमेंट मसलन आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट भी ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं. सब करेक्ट होने के बाद आपके खाते में किस्त आने लगेगी.
हेल्पलाइन पर भी ले सकते हैं जानकारी
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in