scorecardresearch

PM Kisan Alert: 31 अगस्‍त तक नहीं कर पाए e-KYC, अब क्‍या होगा, 12वीं किस्‍त मिलेगी या नहीं

PM Kisan eKYC: पीएम किसान योजना के तहत 31 अगस्‍त तक eKYC कराना जरूरी था. अब डेडलाइन को लेकर पीएम किसान की वेबसाइट से जानकारी हट गई है.

PM Kisan eKYC: पीएम किसान योजना के तहत 31 अगस्‍त तक eKYC कराना जरूरी था. अब डेडलाइन को लेकर पीएम किसान की वेबसाइट से जानकारी हट गई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
PM Kisan Alert: 31 अगस्‍त तक नहीं कर पाए e-KYC, अब क्‍या होगा, 12वीं किस्‍त मिलेगी या नहीं

PM Kisan: सरकार ने पीएम किसान की वेबसाइट से eKYC पर डेडलाइन की जानकारी हटा दी है.

PM Kisan e-KYC alert, 12th installment latest update: सरकार ने पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) की आधिकारिक वेबसाइट से eKYC को लेकर दी गई डेडलाइन की जानकारी हटा दी है. इस योजना के तहत 31 अगस्‍त तक eKYC कराना जरूरी था. इसकी डेडलाइन पहले कई बार बढ़ाई जा चुकी थी. फिलहाल अब डेडलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. सरकार की ओर से पहले यह कहा जा चुका है कि डेडलाइन तक eKYC न कराने वालों को 12वीं किस्‍त का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में अबतक यह काम न करने पर अब क्‍या होगा.

आने वाला है 12वीं किस्‍त का पैसा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार ने अबतक 11 किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया है. इसके तहत 31 मई 2022 को पीएम मोदी ने 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 21000 करोड़ ट्रांसफर किए थे. अब 12वीं किस्त आने वाली है. यह पैसा नवंबर 2022 के पहले किसानों के खाते में आ सकता है.

Advertisment

पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अब eKYC की आखिरी तारीख (31 अगस्त 2022) को हटा दिया गया है. अब वेबसाइट पर लिखा है कि.....
'"eKYC is MANDATORY for PMKISAN Registered Farmers. OTP Based eKYC is available on PMKISAN Portal or nearest CSC centres may be contacted for Biometric based eKYC"

Crorepati Stock: 1000 रु को 5 लाख बनाने वाला मल्‍टीबैगर स्‍टॉक, बुलेट बनाने वाली कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- और मिलेगा रिटर्न

नहीं कराई eKYC तो क्‍या होगा

सरकार ने जिस तरह से वेबसाइट पर बदलाव किया है, उससे साफ है कि पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC जरूरी है. यह ओटीपी के जरिए होती है जो कि पीएम किसान पोर्टल पर मौजूद है. आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी बायोमीट्रिक eKYC करवा सकते हैं. लेकिन जिन किसानों ने 12वीं किस्‍त के पहले ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें अब 13वीं किस्‍त के लिए यह कराना जरूरी होगा. उनके लिए 12वीं किस्‍त का पैसा रोका जा सकता है.

ऐसे करें अपने स्टेटस की जांच

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज के दाईं ओर किसान कॉर्नर विकल्प पर क्लिक करें.
  • बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करें.
  • नया पेज खोलने के लिए पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर विकल्प चुनें.
  • कैप्चा कोड दर्ज करें. जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपका स्टेटस पता लग जाएगा.
  • अगर आपका ईकेवाईसी नहीं कराया है तो सिस्टम आपको स्टेटस के बारे में कोई जानकारी नहीं देगा और आपको अपना केवाईसी अपडेट करने के लिए कह सकता है.
Indian Agriculture Agri Sector Farmers In India Narendra Modi