scorecardresearch

PM Kisan योजना में बड़ा बदलाव; e-KYC के लिए नहीं चाहिए फिंगर प्रिंट-OTP, मोबाइल पर चेहरा स्‍कैन करने से हो जाएगा काम

PM Kisan e-KYC: पीएम किसान योजना के तहत अबतक 13 किस्त जारी हो चुकी हैं. इसमें एक साल में 3 किस्त के जरिए किसानों को 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है.

PM Kisan e-KYC: पीएम किसान योजना के तहत अबतक 13 किस्त जारी हो चुकी हैं. इसमें एक साल में 3 किस्त के जरिए किसानों को 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan Samman Nidhi

PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब ईकेवाईसी कराना बेहद आसान हो गया है.

PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही पॉपुलर स्‍कीम पीएम किसान सम्‍मान निधि (PM Kisan) योजना के तहत बड़ा बदलाव हुआ है. पीएम किसान के तहत रजिस्‍टर्ड किसानों को अब ई-केवाईसी के लिए ‘वन-टाइम पासवर्ड’ (OTP) या ‘फिंगरप्रिंट’ की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसान फेस ऑथेंटिकेशन यानी चेहरा स्कैन करके यह काम पूरा कर सकते हैं. इसके लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम किसान की मोबाइल ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन की इस सुविधा की शुरूआत की है.

उन्होंने कहा कि योजना का कार्यान्वयन ‘प्रौद्योगिकी का उपयोग करके बहुत आसान हो गया है’. सरकारी बयान में कहा गया कि पीएम-किसान मोबाइल ऐप के जरिए दूरदराज के किसान बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत, योग्‍य किसानों को साल में 3 बार या हर 4 महीने में 2,000 रुपये की किस्‍त यानी 6000 रुपये सालाना की वित्तीय सहायता दी जा रही है. यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी लेकिन इसे दिसंबर 2018 से लागू किया जा रहा है. इसके तहत 8.1 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान की 13वीं किस्त का भुगतान किया जा चुका है.

Advertisment

EPFO: 1 लाख की सैलरी पर मिलेगी 47 हजार से ज्यादा पेंशन, 26 जून तक है फैसला करने का मौका

क‍हां से कर सकेंगे डाउनलोड

नए मोबाइल ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है और यह ‘गूगल प्ले स्टोर’ पर डाउनलोड के लिए आसानी से उपलब्ध है. ऐप किसानों को योजना और पीएम-किसान खातों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेगा. किसान ‘नो यूजर स्टेटस मॉड्यूल’ का उपयोग करके किसान भूमि बुआई की स्थिति, आधार को बैंक खातों से जोड़ने और ई-केवाईसी की स्थिति भी जान सकते हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी साझेदार

बयान में कहा गया है कि कृषि मंत्रालय ने लाभार्थियों के लिए उनके दरवाजे पर आधार-लिंक्ड बैंक खाते खोलने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) को भी शामिल किया है और सामान्य सेवा केंद्रों को राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की मदद से गांव-स्तरीय ई-केवाईसी शिविर आयोजित करने के लिए कहा है.

Retirement Planning: अपने अंदाज में जीना चाहते हैं दूसरी पारी! SIP और SWP के साथ रिटायरमेंट की करें प्‍लानिंग

आने वाली ​है किस्त, चेक कर लें स्टेटस

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
होमपेज के दाईं ओर किसान कॉर्नर विकल्प पर क्लिक करें.
बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करें.
नया पेज खोलने के लिए पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर विकल्प चुनें.
कैप्चा कोड दर्ज करें. जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें.
इसके बाद आपका स्टेटस पता लग जाएगा.
अगर आपका ईकेवाईसी नहीं कराया है तो सिस्टम आपको अपना केवाईसी अपडेट करने के लिए कह सकता है.

Mobile App Farmers In India