/financial-express-hindi/media/post_banners/wiPkFVt5KSAMiQXed71L.jpg)
पीएम किसान के तहत 12वी किस्त. का इंतजार कर रहे हैं तो एक बात को लेकर अलर्ट रहें. (File)
PM Kisan 12th Installment Latest Update: अगर आपका अकाउंट पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत खुला है और आप 12वी किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो एक बात पर अलर्ट रहें. सरकार ने ई-केवाईसी (e-KYC) के लिए 31 अगस्त 2022 तक की डेडलाइन दी है. यानी इस डेडलाइन में अब सिर्फ 8 दिन ही बचे हैं. इन 8 दिनों में आपने eKYC नहीं कराया तो योग्य होने के बाद भी आपकी 2000 रुपये की 12वीं किस्त रोक दी जाएगी. पीएम किसान के आधिाकारिक वेबसाइट पर eKYC के लिए लिंक दिया गया है. इसका तरीका भी बेहद आसान है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं.
खाते में आने वाली है 12वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार ने अबतक 11 किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया है. इसके तहत 31 मई 2022 को पीएम मोदी ने 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 21000 करोड़ ट्रांसफर किए थे. अब 12वीं किस्त आने वाली है. यह पैसा सितंबर महीने में किसानों के खाते में आ सकता है. ऐसा इस वजह से क्योंकि eKYC के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त कर दी गई है.
Car Loan Interest Rates 2022: कार लोन लेकर खरीदनी है गाड़ी, कितनी पड़ जाएगी असली कीमत
आसान स्टेप में कर सकते हैं e-KYC
पीएम किसान पोर्टल पर जारी संदेश के मुताबिक पीएम किसान में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC कराना अनिवार्य है. पीएम किसान के पोर्टल OTP आधारित eKYC उपलब्ध है. बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है.
- OTP आधारित eKYC के लिए आपको https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- यहां पर e-KYC टैब पर क्लिक करें. जो पेज खुलेगा, वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. फिर ‘सबमिट ओटीपी’ पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें.
- वहीं अगर ऑफलाइन करनी हो तो मोबाइल और आधार कार्ड के साथ कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बॉयोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
किसानों को 6000 सालाना मिलता है लाभ
पीएम किसान योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. इसमें तीन किस्तों के जरिये 2000-2000 रुपये की राशि का भुगतान किया जाता है. अभी तक किसानों को 11 किस्त का पैसा मिल चुका है. इनमें वे किसान आते हैं, जो खुद या परिवार को कोई भी सदस्य टैक्स न पे करता हो. जिसके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी या किसी संवैधानिक पद पर न हो. इसके अलावा भी कुछ शर्तें हैं, जिनकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.