scorecardresearch

Pension for Farmers : किसानों को बिना झंझट पेंशन का लाभ, पीएम किसान में है नाम तो हर साल 42,000 रुपये का इंतजाम

PM Kisan Samman Nidhi : अगर पीएम सम्‍मान निधि स्कीम में आप रजिस्‍टर हैं और इसका लाभ मिल रहा है, तो किसानों के लिए पेंशन स्‍कीम का लाभ आपको बिना कि झंझट या कागर्जी कार्यवाही के मिलेगा.

PM Kisan Samman Nidhi : अगर पीएम सम्‍मान निधि स्कीम में आप रजिस्‍टर हैं और इसका लाभ मिल रहा है, तो किसानों के लिए पेंशन स्‍कीम का लाभ आपको बिना कि झंझट या कागर्जी कार्यवाही के मिलेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan Maandhan Yojana, Pension scheme for farmers, narendra modi

Pension for Farmers : पीएम किसान मानधन केंद्र सरकार की पेंशन स्‍कीम है, जिसमें रजिस्‍टर्ड किसानों को 3000 रुपये पेंशन का प्रावधान है. (Screengrab/DDNational)

PM Kisan Best Feature : केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए कुछ बेहतर स्‍कीम चला रही हैं. इसमें किसानों के लिए पेंशन स्‍कीम भी है. अगर पीएम सम्‍मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi) में आप रजिस्‍टर हैं और इसका लाभ मिल रहा है, तो पेंशन स्‍कीम का लाभ आपको बिना कि झंझट या कागर्जी कार्यवाही के मिलेगा. पीएम किसान में अकाउंट है तो आप बिना किसी झंझढट खुद ही किसानों के लिए पेंशन स्कीम, पीएम किसान मानधन (PM Kisan Maandhan Yojana) में रजिस्टर हो जाएंगे. वहीं इंश्‍योरेंस स्‍कीम के लिए जो प्रीमियम का भुगतान होगा, वह भी आपको अपनी जेब से नहीं करना पड़ेगा. 

पहले जानते हें इंश्‍योरेंस स्‍कीम के बारे में 

पीएम किसान मानधन केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन स्‍कीम है, जिसका लाभ छोटे और सीमांत किसान उठा सकते हैं. इस स्‍कीम के तहत 60 साल की उम्र के बाद रजिस्‍टर्ड किसानों को हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलेगी, जो एक साल में 36,000 रुपये हुई. किसानों को ये पेंशन आजीवन मिलती रहेगी. इस स्‍कीम में रजिस्ट्रेशन 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी किसान करवा सकता है. वहीं उसको अपनी उम्र के हिसाब से इस योजना में मंथली आंशदान करना होता है. यह अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये महीना होता है. इसमें 60 की उम्र पूरा होने के बाद 3000 रुपये हर महीने पेंशन मिलती है.

PM Kisan से कैसे मिलेगा लाभ

Advertisment

अगर कोई किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह का डॉक्युमेंट देने की जरूरत नहीं होगी. पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन के समय आपके सारे जरूरी डॉक्युमेंट सरकार जमा करवाती है. वहीं पीएम किसान सम्मान निधि में आपका अकाउंट है तो पेंशन योजना के लिए जरूरी अंशदान भी सम्मान निधि के तहत आने वाली सरकारी सहायता से ही कट जाएगी. यानी पेंशन स्कीम के लिए मंथली आंशदान का झंझट नहीं है. पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट http://www.pmkisan.gov.in पर इसके खास फीचर्स में इस बारे में जानकारी है.

हर साल 42,000 रुपये का इंतजाम 

पीएम किसान सम्मान निधि में 3 किस्त में किसानों को 6 हजार रुपये की हेल्प मिलती है. दूसरी ओर पेंशन योजना में कम से कम 55 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 200 रुपये हर महीने योगदान देना होता है. इस लिहाज से अधिकतम योगदान 2400 रुपये और मिनिमम योगदान 660 रुपये हुआ. 6 हजार रुपये में से अधिकतम योगदान 2400 रुपये कटे तो भी सम्मान निधि के 3600 रुपये खाते में बचेंगे. वहीं, 60 की उम्र होने के बाद आपको 3 हजार रुपये महीने पेंशन का लाभ मिलने लगेगा. वहीं, 2000 की 3 किस्त भी आती रहेगी. 60 की उम्र के बाद कुल फायदा 42000 रुपसे सालाना होगा.

PM Kisan Maandhan Yojana PM Kisan Samman Nidhi