/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/pvDl0o5wAmYlu1oXYltx.jpg)
PM Kisan के तहत 1 साल में 2000 रुपये की 3 किस्त यानी 6000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) के तहत सोमवार यानी 18 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त रजिस्टर्ड किसानों के खाते में जारी की. इस योजना का लाभ करीब 12 करोड़ किसानों को मिल रहा है. इसके तहत 1 साल में 2000 रुपये की 3 किस्त यानी 6000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. लेकिन हो सकता है कि रजिस्ट्रेशन के बाद भी कुछ किसानों के खाते में पैसे न आए हों. अगर आप भी इनमें हैं तो टेंशन न लें. आप योग्य हैं तो एक भी पैसे का नुकसान नहीं होगा. लेकिन तुरंत ये काम करना होगा.
e-KYC कराने से तो नहीं चूके
केंद्र सरकार ने योजना के तहत सभी रजिस्टर्ड किसानों से 31 अगस्त तक e-KYC कराने को कहा था. अगर आपने डेडलाइन पर या उसके बाद e-KYC नहीं कराई तो यह पैसे रुकने की वजह है. इसके लिए आपको तुरंत e-KYC करो की जरूरत है. ताकि 12वीं किस्त भी अगली किस्त के साथ आपको मिल सके.
एक भी पैसे का नहीं होगा नुकसान
अगर आवेदन के बाद बेनेफिशियरी का नाम स्टेट/UT गवर्नमेंट द्वारा पीएम किसान के पोर्टल पर अपलोड किया गया है तो उसे एक भी पैसे का नुकसान नहीं होगा. भल ही उसकी किस्म किसी वजह से रुक गई हो. अगर किसी गलती की वजह से किस्त नहीं आई तो गलती में सुधार कर लें. जिसके बाद पूरा ड्यू खाते में आ जाएगा. लेकिन अगर किसान का नाम किसी वजह से सरकार द्वारा रिजेक्ट किया जाता है तो वह इसका पात्र नहीं होगा.
Cabinet Decision: किसानों को दिवाली गिफ्ट, गेहूं, सरसों, चना सहित कई फसलों का MSP 500 रु तक बढ़ा
देख लें कि क्या गलती हुई है
आपके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं तो आपको अपने द्वारा किया गया आवेदन देखना चाहिए. हो सकता है कि फॉर्म भरने में आपने कोई गलत जानकारी दे दी हो. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर फार्मर कार्नर पर क्लिक कर इसकी जानकारी पा सकते हैं.
फार्मर कार्नर पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें. जिसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा. यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं. आवेदन किसी डॉक्युमेंट की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट भी ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं. सब करेक्ट होने के बाद आपके खाते में किस्त आने लगेगी.
हेल्पलाइन पर भी ले सकते हैं जानकारी
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in