scorecardresearch

PM Kisan: खेती करने के बाद भी नहीं मिल रही किस्‍त, ये हो सकती हैं 12 बड़ी वजह, गलत जानकारी दी तो फंसेंगे

PM Kisan में जानबूझकर गलत जानकारी दी है और इसका पता चलता है तो जितनी किस्‍त मिली है, वापस ली जाएगी. साथ ही एक्‍शन भी होगा.

PM Kisan में जानबूझकर गलत जानकारी दी है और इसका पता चलता है तो जितनी किस्‍त मिली है, वापस ली जाएगी. साथ ही एक्‍शन भी होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PM Kisan: खेती करने के बाद भी नहीं मिल रही किस्‍त, ये हो सकती हैं 12 बड़ी वजह, गलत जानकारी दी तो फंसेंगे

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब किसानों को 13वीं किस्‍त का इंतजार है.

PM Kisan Installment Eligibility: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के अंतर्गत पिछले दिनों 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की गई थी. अब किसानों को 13वीं किस्‍त का इंतजार है. PM Kisan योजना के तहत 1 साल के दौरान 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6000 रुपये की मदद देती है. हालांकि बहुत से लोग ऐसे हैं जो खेती किसानी तो करते हैं, लेकिन उन्‍हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई तो इसमें जरूरी शर्तें पूरी नहीं करते हैं तो कई ने आवेदन किया है, लेकिन उसके बाद भी उन्‍हें किस्‍त नहीं मिल रही है. जानते हैं इसके पीछे क्‍या बड़ी वजह हो सकती हैं.

आपको क्‍यों नहीं मिल रही है किस्‍त

  • अगर आपने आवेदन में कोई गलत जानकारी दी है तो इसका लाभ नहीं मिलेगा.
  • पीएम किसान के तहत जो जरूरी डॉक्‍युमेंट हैं, उनमें से अगर आपने एक भी सबमिट नहीं किया तो किस्‍त रुक जाएगी.
  • अब सरकार ने e-KYC जरूरी कर दी है. अगर पिछली किस्‍त आने के पहले तक आपने ऐसा नहीं किया तो किस्‍त नहीं मिलेगी.
  • आप भले ही खेती करें लेकिन अगर खेत आपके पिता या दादा के नाम है तो किस्‍त का लाभ आपको नहीं मिलेगा. पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है.
  • अगर आप दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं, तो भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा.
  • राज्य/केंद्र सरकार के साथ-साथ पीएसयू और सरकारी स्वायत्त निकायों के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी होने पर भी योजना के लाभ के दायरे में नहीं आएंगे.
  • डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा, भले ही वह किसानी भी करते हों.
  • सभी संस्थागत भूमि धारक भी इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे.
  • 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
  • इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं तो खेती करने के बाद भी आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • किसान परिवार में कोई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशंस, जिला पंचायत में हो तो भी इसके दायरे से बाहर होगा.

जान बूझकर गलत जानकारी देने पर एक्‍शन

Advertisment

अगर भूल से कोई जानकारी गलत होती है तो उसे सुधारने पर आपको किस्‍त मिलने लगेगी. लेकिन जानबूझकर गलत जानकारी दी है और इसका पता चल जाता है तो आपको जितनी भी किस्‍त मिली है, वह वापस ली जाएगी. वहीं आप पर लीगल एक्‍शन भी होगा.