/financial-express-hindi/media/post_banners/glZ8zh3S0y2J3uQ6ovqQ.jpg)
PM KUSUM Solar Pump Yojana for Farmers: सरकार देश में खेती किसानी को बढ़ावा देने और किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही हैं. (File)
PM Kusum Solar Pump Yojana 2022: सरकार देश में खेती किसानी को बढ़ावा देने और किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही हैं. इसी में एक प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप (Solar Pump) लगाने के लिए सब्सिडी मुहैया कराई जाती है. किसान इस योजना के तहत जहां 70 से 80 फीसदी सब्सिडी पर सोलर पंप अपने खेत में लगवा सकते हैं, वहीं इसके जरिए वे बेहतर कमाई भी कर सकते हैं. अगर आप भी सोलर ऊर्जा से शुरू करना चाहते हैं तो फिर सरकार की पीएम कुसुम योजना के साथ जुड़ने की सोच सकते हैं. पीएम कुसुम योजना को साल 2019 में शुरू किया गया था, जिसके बाद इस योजना का विस्तार किया है.
60 फीसदी मिल रही है छूट
इस योजना के तहत किसानों को अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाने के लिए सिर्फ 10 फीसदी रकम का भुगतान करना होता है. केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को बैंक खाते में 60 फीसदी सब्सिडी की रकम देती है. इसमें केंद्र और राज्यों की ओर से बराबर का यानी 30 फीसदी और 30 फीसदी का योगदान देने का प्रावधान है. वहीं बैंक की ओर से 30 फीसदी लोन भी मिलता है. इस लोन को किसान अपनी होने वाली आमदनी से आसानी से चुका सकते हैं.
पीएम कुसुम: कैसे करें आवेदन
पीएम कुसुम योजना के तहत आवेदन के लिए सरकारी वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आधार कार्ड, प्रॉपर्टी के दस्तावेज और बैंक खाते की जानकारी देनी होगी. सोलर प्लांट लगवाने के लिए जमीन विद्युत सब-स्टेशन से 5 किलोमीटर तक दायरे में होनी चाहिए. किसान सोलर प्लांट खुद या डेवलपर को जमीन पट्टे पर देकर लगवा सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं कमाई
पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पैनल मिलते हैं, जिससे वे बिजली बना सकते हैं. इस योजना के जरिए बिजली या डीजल से चलने वाले सिंचाई पंप को सोलर एनर्जी से चलने वाले पंप में बदला जाता है. सोलर पैनल से पैदा की जाने वाली बिजली का इस्तेमाल पहले अपने सिंचाई के काम में करेंगे. उसके अलावा जो बिजली अतिरिक्त बचेगी, उसे विद्युत वितरण कंपनी (DISCOM) को बेचकर 25 साल तक आमदनी कर सकते हैं. इसका एक और फायदा है कि सौर एनर्जी से डीजल और बिजली के खर्च से भी राहत मिलेगी और प्रदूषण भी कम होगा. इससे हर साल प्रति एकड़ 60 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक आमदनी हो सकती है. यह आमदनी 25 साल तक होती रहेगी.