/financial-express-hindi/media/post_banners/d06IMYoHyJqCu2ACXQOa.jpeg)
स्माल सेविंग्स स्कीम देश में निवेश करने के बेहद पॉपुलर विकल्प हैं. (File)
PM Modi Investment in FD, NSC, LIC: स्माल सेविंग्स स्कीम देश में निवेश करने के बेहद पॉपुलर विकल्प हैं. पीएम नरेंद्र मोदी का भी भरोसा स्माल सेविंग्स स्कीम पर है. उनका 31 मार्च 2022 तक पोस्ट ऑफिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 2 स्माल सेविंग्स में निवेश है. पीएम मोदी ने अपनी संपत्ति का खुला किया है जिसकी पूरी डिटेल पीएमओ की आफिशियल वेबसाइट www.pmindia.gov.in पर देखी जा सकती है. पीएम मोदी की कुल संपत्ति 2.23 करोड़ रुपये है. उनके पैसे बैंक एफडी (FD), लाइफ इंश्यारेंस और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) जैसे निवेश के विकल्पों में हैं.
Post Office NSC
पीएम मोदी ने पोस्ट ऑफिस की पॉलुर स्कीम नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश किया है. 31 मार्च 2022 तक उनका NSC में निवेश 9,05,105 रुपये हैं. NSC पोस्ट ऑफिस की स्कीम है, जिसमें मैच्योरिटी 5 साल की है. इस स्कीम पर 6.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसे पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रॉन्च में खोला जा सकता है. इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्स्ट के धारा 80सी के तहत टैक्स बेनेफिट भी मिलता है.
SBI FD
पीएम मोदी ने SBI में FD स्कीम में भी पैसा लगाया है. 31 मार्च 2022 तक उनका FD में निवेश 2,10,33,226 रुपये हैं. गुजरात के गांधीनगर में SBI की N.S.C. ब्रॉन्च में उन्होंने यह स्कीम खरीदी है. बता दें कि FD निवेश का सुरक्षित विकल्प है. 5 साल की FD पर इनकम टैक्स एक्स्ट के धारा 80सी के तहत टैक्स बेनेफिट भी मिलता है.
पीएम मोदी ने और कहां लगाए हैं पैसे
इसके अलाव पीएम मोदी के पास 189305 रुपये की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी है.
पीएम मोदी के पास 46555 रुपये का बैंक बैलेंस है, जबकि उनके पास 35250 रुपये का कैश है.
पीएम मोदी के पास 4 सोने की अंगूठी है, जिनका कुल वजन 45 ग्राम है. उनका मूल्य 1730631 रुपये के करीब है.
म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर में उनका एक भी पैसा नहीं लगा है. उनके मूवेबल एसेट में 1 साल में 28.13 लाख के करीब बढ़ोतरी हुई है.
इसकी पूरी डिटेल यहां मिलेगी.
https://www.pmindia.gov.in/wp-content/uploads/2022/08/Shri-Narendra-Modi.pdf