/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/3c94xrWOpine5ap3sHur.jpeg)
PM Modi Affidavit : 5 साल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति करीब 87 लाख रुपये बढ़ी है. (PTI)
PM Narensra Modi Investment : बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य स्माल सेविंग्स स्कीम देश में निवेश करने के बेहद पॉपुलर विकल्प हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी भरोसा निवेश के इन्हीं विकल्पों में है. इसीलिए तो उन्होंने अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई का ज्यादातर हिस्सा इन्हीं विकल्पों में निवेश किया है. आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन में उन्होंने जो एफिडेविट जमा किया है, उसके अनुसार बैंक एफडी (FD) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में नरेंद्र मोदी ने 2,85,60,338 रुपये और 9,12,398 रुपये निवेश (PM Narendra Modi Investment) किया है. वहीं 5 साल के दौरान उनकी कुल संपत्ति (PM Narendra Modi Total Assets) करीब 51 लाख रुपये बढ़ी है.
बैंक एफडी में सबसे ज्यादा निवेश
पीएम नरेंद्र मोदी के एफिडेविट में दी गई जानकारी के अनुसार उनका सबसे ज्यादा भरोसा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर है. उन्होंने बैंक एफडी में 2,85,60,338 रुपये निवेश किया है.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट
नरेंद्र मोदी को स्मॉल सेविंग्स स्कीम में शामिल नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) भी निवेश के लिए पसंद है. उन्होंने इस स्कीम में 9,12,398 रुपये निवेश किया है. NSC पोस्ट ऑफिस की स्कीम है, जिसमें मैच्योरिटी 5 साल की है. इस स्कीम पर 7.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसे पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रॉन्च में खोला जा सकता है. इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्स्ट के धारा 80सी के तहत टैक्स बेनेफिट भी मिलता है.
ज्वैलरी
पीएम मोदी के पास 4 सोने की अंगूठी है, जिनका कुल वजन 45 ग्राम है. उनका मूल्य 2,67,750 रुपये के करीब है.
बैंक बैलेंस
पीएम मोदी ने गांधीनगर के एसबीआई ब्रॉन्च में 73304 रुपये और वाराणसी के एसबीआई ब्रॉन्च में 7000 रुपये जमा किए हैं. इसके अलावा उनके पास 52920 रुपये कैश है.
म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर
म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर में उनका एक भी पैसा नहीं लगा है. इसके अलावा उनके निवेश और कमाई पर 3,33,179 रुपये टीडीएस कटा है.
पीएम मोदी की संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी?
2014 के चुनाव में पीएम मोदी ने अपनी संपत्ति 1.65 करोड़ रुपए दिखायी थी. वहीं साल 2019 के चुनाव में यह बढ़कर 2.51 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. 2024 में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति बढ़कर 3.02 करोड़ रुपए हो चुकी है. यानी बीते 5 साल में उनकी कुल संपत्ति करीब 87 लाख रुपये बढ़ गई है.
कमाई का क्या है सोर्स
एफिडेविट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इनकम का प्राइमरी सोर्स उनकी गवर्नमेंट सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिला इंटरेस्ट है. 2024 के एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3,33,179 रुपये का टैक्स दिया है.