scorecardresearch

PMSBY: सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा 2 लाख का इंश्‍योरेंस कवर, इस सरकारी स्‍कीम का कौन और कैसे उठा सकता है फायदा

PM Suraksha Bima Yojana: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में दुर्घटना की स्थिति में 2 लाख तक का कवर दिया जाता है. इसका लाभ लेने के लिए 20 रुपए सालाना प्रीमियम है.

PM Suraksha Bima Yojana: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में दुर्घटना की स्थिति में 2 लाख तक का कवर दिया जाता है. इसका लाभ लेने के लिए 20 रुपए सालाना प्रीमियम है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
PMSBY Detail

Govt Insurance Scheme: देश के कम आय वर्ग को देखते हुए सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना गेमचेंजर साबित हो रही है. (pixabay)

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: आपने तमाम घटनाओं से यह सीखा होगा कि जीवन में इमरजेंसी कभी भी आ सकती है, और तुरंत बड़े अमाउंट की जरूरत होती है. कुछ ऐसी ही स्थिति कुशल के साथ आई और एक सड़क दुर्घटना ने उनकी फैमिली को भारी मुसीबत में डाल दिया. उनके इलाज में करीब 2 लाख खर्च की जरूरत थी, लेकिन उनके पास यह अमाउंट नहीं था. उन्‍होंने किसी तरह का इंश्‍योरेंस भी नहीं लिया था, जो एक्‍सीडेंट के खर्च को कवर सके. यह सब देखकर उन्‍हें इंश्‍योरेंस का महत्व समझ आया. इस फैमिली की तरह ही कई ऐसी फैमिली हैं, जिनके पास इंश्‍योरेंस का महंगा प्रीमियम भरने लायक आमदनी नहीं होती. कम आमदनी या गरीब तबके से जुड़ी आबादी के लिए ज्यादा प्रीमियम दे पाना संभव नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana) गेम चेंजर बनकर उभरी है.

PM Kisan Installment: पीएम मोदी ने किसानों के खाते में भेजे 17000 करोड़, आपको 14वीं किस्त मिली या नहीं? फटाफट करें चेक

सिर्फ 20 रुपये सालाना प्रीमियम में वित्तीय सुरक्षा

Advertisment

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू की गई इंश्‍योरेंस स्‍कीम है. इसमें दुर्घटना की स्थिति में 2 लाख तक का कवर दिया जाता है. इसका लाभ लेने के लिए 1 जून 2022 से 20 रुपए सालाना प्रीमियम है. 1 जून 2022 से पहले सिर्फ 12 रुपये प्रीमियम था. PMSBY का उद्देश्य भारत की उस बड़ी आबादी को सुरक्षा प्रदान करना है, जिनकी आमदनी बहुत कम है.

PMSBY: कैसे मिलता है लाभ

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में शामिल होने के बाद 2 लाख रुपये तक इंश्योरेंस कवर दिया जाता है.
a) दुर्घटना में डेथ होने पर: 2 लाख रुपये की रकम आश्रितों को
b) स्थाई विकलांगता पर: 2 लाख रुपये की रकम आश्रितों को
c) आंशिक विकलांगता पर: 1 लाख रुपये की रकम आश्रितों को

NPS: रिटायरमेंट के बचे सिर्फ 25 साल, न लें टेंशन, 70 से 75 हजार रुपये पेंशन का हो सकता है इंतजाम, 10 हजार मंथली करें निवेश

PMSBY: कौन है लाभ लेने के योग्‍य

  • इस योजना के लिए उम्र 18 साल से 70 साल के बीच होना चाहिए. 70 साल के बाद इस योजना का लाभ नहीं मिलता है.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है.
  • बैंक अकाउंट से प्रीमियम का पैसा सीधे डेबिट हो जाता है.
  • अकाउंट में बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी रद्द हो जाएगी.
  • बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी खत्म हो जाएगी.
  • अगर आपके पास मल्टीपल बैंक अकाउंट है तो योजना से किसी एक ही बैंक अकाउंट को जोड़ा जा सकता है.

कैसे होता है रजिस्ट्रेशन

  • जिस बैंक में आपका खाता है, उस बैंक की किसी भी शाखा में जाकर आप PMSBY के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • प्रीमियम के लिए आपको बैंक फार्म में यह स्वीकृति देनी होगी कि आपके खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही काट ली जाए.
  • बैंक मित्र भी PMSBY को घर-घर पहुंचा रहे हैं. बीमा एजेंट से भी इसके लिए संपर्क किया जा सकता है.
  • सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां भी यह प्लान बेचती हैं.

कब करा सकते हैं रिन्यू

इसके तहत एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से 31 मई तक होता है. यानी इस योजना को आप मई में ही रिन्यू करा सकते हैं. योजना की अवधि एक साल की होती है और हर साल इसे रिन्यू कराना होता है.

Insurance Sector Accident Policy