/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/JTTaAuwplSvhtSo8Fxip.jpg)
Senior Citizens: वरिष्ठ नागरिकों के नाम पर निवेश के लिए बाजार में 2 बेहतरीन स्कीम है.
Senior Citizens Savings Schemes: अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं या अपने पैरेंट्स यानी माता-पिता के नाम पर निवेश करना चाहते हैं तो बाजार में 2 बेहतरीन स्कीम है. इनमें सीनियर रिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) और प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (PMVVY). रिटर्न और बेनेफिट के लिहाज से ये दोनों ही स्कीम सीनियर सिटीजंस में पॉपुलर हैं. इनमें हर महने इनकम का प्रावधान है. अगर आप भी इनमें से किसी एक को चुनने का प्लान कर रहे हैं तो हर फायदे से लेकर टैक्स छूट या अन्य बातों की डिटेल जान लेनी चाहिए.
SCSS
पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम में शामिल सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) नए साल पर अब और भी आकर्षक हो गई है. इस स्कीम में अब जमा की अधिकतम लिमिट 15 लाख की जगह 30 लाख रुपये हो गई है. केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से इस स्कीम के लिए ब्याज दर भी बढ़ाकर 8 फीसदी सालाना कर दिया था. अगर मैरिड कपल हैं तो अलग अलग 2 अकाउंट में 30 लाख -30 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. इसमें 8 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है.
Crorepati Stock: 1 लाख को 1 करोड़ बनाने वाले 5 शेयर, 10 साल में 492 गुना तक बढ़ा निवेशकों का पैसा
SCSS: एक अकाउंट के जरिए मंथली इनकम
अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
नई ब्याज दर: 8 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मंथली ब्याज: 20 हजार रुपये
तिमाही ब्याज: 60 हजार रुपये
सालाना ब्याज: 2,40,000 रुपये
कुल ब्याज का फायदा: 12 लाख रुपये
SCSS: मैरिड कपल हैं तो 2 अकाउंट के जरिए इनकम
अधिकतम जमा: 60 लाख रुपये
नई ब्याज दर: 8 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मंथली ब्याज: 40 हजार रुपये
तिमाही ब्याज: 1,20,000 रुपये
सालाना ब्याज: 4,80,000 रुपये
कुल ब्याज का फायदा: 24 लाख रुपये
Home Loan EMI का 20% करें SIP, लोन खत्म होने तक वसूल हो जाएगा पूरा ब्याज
PMVVY
प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) भी भारत सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा योजना और पेंशन प्लान है. इसका संचालन LIC द्वारा किया जाता है. प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना के तहत अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपए है. अगर पति पत्नी दोनों 60 की उम्र पार कर चुके हैं तो अलग अलग 15 लाख निवेश कर सकते हैं. इस योजना में 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग मासिक या सालाना पेंशन प्लान चुन सकते हैं. अस स्कीम पर 7.40 फीसदी सालाना ब्याज है. लेकिन ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री ब्यय वंदना योजना में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 तक ही है.
PMVVY: सिंगल अकाउंट पर मंथली इनकम
अधिकतम जमा: 15 लाख रुपये
नई ब्याज दर: 7.40 फीसदी सालाना
सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये
मंथली ब्याज: 9250 रुपये
PMVVY: मैरिड हैं तो अलग अलग अकाउंट पर मंथली इनकम
अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
नई ब्याज दर: 7.40 फीसदी सालाना
सालाना ब्याज: 2,22,000 रुपये
मंथली ब्याज: 18500 रुपये
PMVVY: 10 साल बाद पूरी रकम वापस
प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना 10 साल के लिए है. तबतक आपके जमा पैसों पर मंथली पेंशन मिलती रहेगी. अगर आप 10 साल के पॉलिसी टर्म तक योजना में बने रहते हैं तो 10 साल बाद आपका पूरा निवेश वापस हो जाएगा. वैसे योजना शुरू होने के बाद इसमें से कभी भी सरेंडर कर सकते हैं.
(Note: SCSS में 1.50 रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारा 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है. जबकि PMVVY में यह प्रावधान नहीं है.)