scorecardresearch

PNB कस्टमर ध्यान दें! 1 दिसंबर से बदल रहा है ATM से पैसे निकालने का नियम

पंजाब नेशनल बैंक (PNB), ग्राहकों के लिए ATM से कैश ​विदड्रॉअल को और सुरक्षित बनाने जा रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB), ग्राहकों के लिए ATM से कैश ​विदड्रॉअल को और सुरक्षित बनाने जा रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
PNB is launching OTP based cash withdrawals from 1st December 2020, punjab national bank OTP based cash withdrawal service

Image: Reuters

पंजाब नेशनल बैंक (PNB), ग्राहकों के लिए ATM से कैश ​विदड्रॉअल को और सुरक्षित बनाने जा रहा है. 1 दिसंबर से PNB 2.0 (PNB, eOBC, eUNI) वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड कैश विदड्रॉअल सुविधा लागू करने जा रहा है. यह जानकारी बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. साथ ही ग्राहकों को इस बारे में मैसेज कर सूचित किया जा रहा है.

PNB के ट्वीट के मुताबिक, 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच PNB 2.0 ATM से एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP बेस्ड होगी. यानी इन नाइट आवर्स में 10000 रुपये से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए PNB ग्राहकों को OTP की जरूरत होगी. इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ लेकर जाएं.

Advertisment

,

PNB 2.0

बता दें कि PNB में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का विलय हो चुका है, जो कि 1 अप्रैल 2020 से प्रभाव में आया है. इसके बाद जो एंटिटी अस्तित्व में आई है, उसे PNB 2.0 नाम दिया गया है. बैंक के ट्वीट व मैसेज में साफ कहा गया है कि ओटीपी बेस्ड कैश विदड्रॉअल PNB 2.0 ATM में ही लागू होगा. यानी OTP बेस्ड कैश निकासी सुविधा PNB डेबिट/ATM कार्ड से अन्य बैंक ATM से पैसे निकालने पर लागू नहीं होगी.

इन तीन सरकारी स्कीम्स में मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज, पैसा भी 100% सुरक्षित

SBI भी लागू कर चुका है यह सुविधा

इससे पहले ATM संबंधी फ्रॉड से बचाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ATM से OTP बेस्ड कैश विदड्रॉल की सुविधा शुरू कर चुका है. पहले बैंक ने 1 जनवरी 2020 से SBI ATM में रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 10000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन के लिए OTP बेस्ड कैश विदड्रॉअल को लागू किया था. बाद में सितंबर 2020 में SBI ने 10000 रुपये या ज्यादा की कैश निकासी के लिए OTP बेस्ड ATM विदड्रॉल सुविधा को 24×7 लागू कर दिया.

Punjab National Bank