/financial-express-hindi/media/post_banners/qvUCjoU4VwTLkhlhTgmC.jpg)
पीएनबी मेटलाइफ (PNB MetLife) ने अपना पीएनबी मेटलाइफ गारंटीड गोल प्लान (PNB MetLife Guaranteed Goal Plan) लॉन्च किया है.
पीएनबी मेटलाइफ (PNB MetLife) ने अपना पीएनबी मेटलाइफ गारंटीड गोल प्लान (PNB MetLife Guaranteed Goal Plan) लॉन्च किया है. यह एक सेविंग-ओरिएंटेड लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जिसमें रिटर्न की पूरी गारंटी है और इसके ज़रिए ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से सेविंग कर सकते हैं. इस प्लान को खास तौर पर ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. पीएनबी मेटलाइफ गारंटीड गोल प्लान ग्राहकों को व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार प्लान तैयार करने की अनुमति देता है. इसमें ग्राहक के पास सिंगल प्रीमियम से 12 वर्ष तक प्रीमियम भुगतान की अवधि चुनने की सुविधा है. साथ ही, ग्राहक मैच्योरिटी पर गारंटीड एकमुश्त भुगतान या ऐसे विकल्प को चुन सकते हैं जिसमें प्रीमियम पेमेंट टर्म के पूरा होने के बाद गारंटीड इनकम और मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि का भुगतान होता है.
यह नई पेशकश मेच्योरिटी तक बिल्ट-इन लाइफ इंश्योरेंस कवर के साथ आती है. इसमें मृत्यु या गंभीर बीमारी के इलाज पर प्रीमियम में छूट और एक्सीडेंटल डेथ और क्रिटिकल इलनेस कवरेज का विकल्प भी मिलता है. लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, पीएनबी मेटलाइफ के एमडी और सीईओ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “वर्तमान समय में बीमा के बारे में ग्राहकों की धारणा बदली है. वे अब अपनी अलग-अलग जरूरतों को ठीक तरह से समझते हैं. इस योजना की शुरुआत के साथ, हम ग्राहकों को एक आसान सॉल्यूशन प्रदान करना चाहते हैं, जिसमें ग्राहकों को बचत के साथ-साथ सुरक्षा भी मिलेगा.”
इस प्लान की खासियत
- इसमें ग्राहकों को टैक्स बेनिफिट के साथ गारंटीड लाभ मिलता है. यह प्लान पेआउट विकल्पों में फ्लैक्सिबिलिटी प्रदान करता है. इसके साथ ही, इसमें संपूर्ण पॉलिसी अवधि के लिए जीवन बीमा शामिल है.
- एकमुश्त विकल्प: इसके तहत मेच्योरिटी डेट पर गारंटीड मैच्योरिटी बेनिफिट मिलता है.
- इनकम + एकमुश्त विकल्प: गारंटीड सर्वाइवल बेनिफिट हर साल प्रीमियम पेमेंट टर्म के पूरा होने के बाद मेच्योरिटी डेट पर गारंटीड मेच्योरिटी बेनिफिट के साथ देय होगा.
- अपनी पसंद के अनुसार करें भुगतान: किसी भी प्लान विकल्प में 5, 7, 10 या 12 वर्षों के लिए भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं या एकमुश्त विकल्प के साथ सिंगल प्रीमियम और केवल सिंगल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन के तहत उपलब्ध जॉइंट लाइफ का विकल्प चुन सकते हैं.
मिलेंगे अतिरिक्त लाभ
- प्रीमियम पेमेंट टर्म के दौरान हर साल अब तक भुगतान किए गए कुल वार्षिक प्रीमियम का 5% अतिरिक्त मिलेगा.
- अब तक भुगतान किए गए कुल वार्षिक प्रीमियम के 3.2% से 9% तक की वृद्धि प्रीमियम पेमेंट टर्म 1 के बाद हर साल मिलेंगे.
- हायर प्रीमियम पेमेंट के लिए हायर बेनिफिट्स मिलेगा.
- प्रोटेक्शन: अनिश्चितताओं से सुरक्षा - संपूर्ण पॉलिसी अवधि के लिए जीवन बीमा मिलेगा. इसके साथ ही, परिवार की देखभाल और स्वास्थ्य देखभाल विकल्पों के साथ मृत्यु या गंभीर बीमारी के इलाज पर प्रीमियम की छूट मिलेगी. एक्सीडेंटल डेथ और गंभीर बीमारी राइडर कवरेज के माध्यम से अपनी सुरक्षा बढ़ाने का विकल्प भी मिलेगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us