/financial-express-hindi/media/post_banners/EmKiFzLxWWIWGFJuuUp3.jpg)
आज के दौर में खासतौर से कोविड 19 के बाद से हेल्थ इंश्योरेंस का महत्व. बहुत बढ़ गया है. (File)
India Post Payments Bank Insurance Policy: आज के दौर में खासतौर से कोविड 19 के बाद से हेल्थ इंश्योरेंस का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है. डाक विभाग यानी India Post Payments Bank की एक खास एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी है. यह ग्रुप एक्सिडेंटल पॉलिसी टाटा एआईजी के साथ मिलकर चलाई जा रही है. इसमें सालाना 299 रुपये और 399 रुपये के प्रीमियम पर 10 लाख रुपये का बीमा मिलता है. यह योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों के लिए होगी.
IPD और OPD का भी खर्च
इस इंश्योरेंस पॉलिसी को लेने पर दुर्घटना में घायल होने पर इलाज के लिए अलग-अलग कंडीशन में 60 हजार और 30 हजार रुपये दिया जाता है. आईपीडी के खर्च के लिए 60 हजार और ओपीडी के लिए 30 हजार दिए जाते हैं. वहीं दुर्घटना में डेथ हो जाती है तो 10 लाख रुपये आश्रितों को मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा. वहीं इसमें डेथ की स्थिति में आश्रित के 2 बच्चों को पढ़ाई के लिए 1 लाख का खर्च दिया जाएगा. यहां तक कि ट्रांसपोर्ट का भी खर्च दिया जाएगा.
399 रुपये के प्लान की खासियत
एक्सिडेंटल डेथ: 1000000 रुपये
परमानेंट टोटल डिसएबिलिटी: 1000000 रुपये
परमानेंट आंशिक डिसएबिलिटी: 1000000 रुपये
एक्सिडेंटल डिस्मेंबरमेंट एंड: 1000000 रुपये
एक्सिडेंटल मेडिकल एक्सपेंस IPD: 60,000 रुपये तक फिक्स्ड या एक्चुअल क्लेम में जो भी कम हो
एक्सिडेंटल मेडिकल एक्सपेंस OPD: 30,000 रुपये तक फिक्स्ड या एक्चुअल क्लेम में जो भी कम हो
एजुकेशनल बेनेफिट: 10% of SI या Rs 100000 रुपये या एक्चुअल जो कम से कम 2 बच्चों के लिए कम
इन-हॉस्पिटल डेली कैश: 10 दिन तक के लिए 1000 रुपये प्रति
फैमिली ट्रांसपोर्टेशन बेनेफिट: 25000 रुपये या एक्चुअल में जो भी कम हो
लास्ट राइट्स बेनेफिट: 5000 रुपये या एक्चुअल में जो कम
पोस्ट टैक्स प्रीमियम: 399 रुपये
परिजनों को मिलेगा ये लाभ
अगर दुर्घटना में खाताधारक दिव्यांग हो जाता है तो ऐसी स्थिति में भी 10 लाख की मुआवजा राशि खाताधारक को दी जाएगी. वहीं, अगर खाताधारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए विभाग की तरफ से खाताधारक के अंतिम संस्कार के लिए आश्रितों को 5 हजार रुपये की सहायता राशि और बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी.
299 रुपये की पॉलिसी
299 रुपये की दुर्घटना सुरक्षा योजना के तहत पॉलिसी लेने पर भी वह सभी सुविधाए दी जाएंगी जो 399 रुपये के दुर्घटना सुरक्षा योजना में दी जा रही हैं. इन दोनों योजना में अंतर सिर्फ इतना है की 299 रुपये की दुर्घटना सुरक्षा योजना में केवल मृतक आश्रितों के बच्चों की पढ़ाई के लिए सहायता राशि नहीं दी जाएगी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us