scorecardresearch

Post Office Interest Rates 2020: FD, सुकन्या से PPF तक, नए साल पर पोस्‍ट ऑफिस स्कीम्स की देखें ब्याज दरें

Post Office Interest Rates 2020: पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स निवेश के लिए अच्छा विकल्प है.

Post Office Interest Rates 2020: पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स निवेश के लिए अच्छा विकल्प है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
post office savings scheme offering more interest rate than bank FD rates

आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की इन चार योजनाओं के बारे में, जिनमें आपको बैंक के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिल रहा है.

post office savings scheme offering more interest rate than bank FD rates Post Office Interest Rates 2020

Post Office Interest Rates 2020: नया साल शुरू हो चुका है. नए साल में बहुत से लोग नए निवेश की शुरुआत करते हैं. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स निवेश के लिए अच्छा विकल्प है. सरकार इन योजनाओं पर बेहतरीन रिटर्न दे रही है. इसके साथ ही यहां निवेश करना पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि इसमें जमा राशि पर सरकार गारंटी देती है. हाल ही में सरकार ने नए साल में जनवरी से मार्च तिमाही के लिए ब्याज दरें जारी की हैं. हालांकि, पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

इस योजना में कोई भी व्यस्क अपने लिए, या नाबालिग की ओर से, या कोई नाबालिग भी सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट ले सकता है. इसमें न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है और कोई अधिकतम सीमा नहीं तय की गई है. इसमें जमा राशि पर आईटी एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. सर्टिफिकेट का ट्रांसफर इश्यू की तारीख से लेकर मेच्योरिटी की तारीख तक किया जा सकता है.

Advertisment

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

इस स्कीम के तहत, एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है. डिपॉजिट एकमुश्त या 12 किश्तों में कर सकते हैं. जवॉइंट अकाउंट नहीं खोला जा सकता. इसमें मेच्योरिटी पीरियड 15 साल है और इसे मेच्योरिटी के एक साल के भीतर 5 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है. अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TDs)

इस स्कीम में ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर होता है लेकिन कैल्कुलेशन तिमाही तौर पर किया जाता है. यहां न्यूनतम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं और अधिकतम कोई सीमा नहीं है. कोई भी व्यक्ति अकाउंट खोल सकता है. किसी भी पोस्ट ऑफिस में आप कई अकाउंट खोल सकते हैं. अकाउंट किसी नाबालिग के नाम पर भी खोला जा सकता है और 10 साल और उससे ज्यादा का नाबालिग अकाउंट को ऑपरेट भी कर सकता है.

1 जनवरी: आज से क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा; कहां होगी बचत और कहां होगा ज्यादा खर्च

सुकन्या समृद्धि स्‍कीम (SSY)

एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है. इसमें लड़की के कानूनी अभिभावक या माता-पिता अकाउंट खोल सकते हैं. इस अकाउंट को जन्म की तिथि से 10 साल तक खोला जा सकता है. अकाउंट को 21 साल पूरे होने के बाद बंद कर सकते हैं. अकाउंट होल्डर के 18 साल की उम्र होने के बाद आंशिक रुप से अधिकतम बैलेंस की 50 फीसदी राशि निकाली जा सकती है.

नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉजिट (RD)

इस स्कीम में कम से कम 100 रुपये का निवेश किया जा सकता है और अधिकतम कोई सीमा नहीं है. इसका टेन्योर 5 साल का है. अकाउंट को कैश या चेक से खोला जा सकता है. अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं. किसी पोस्ट ऑफिस में कई अकाउंट खोले जा सकते हैं. 10 साल या उससे ज्यादा का कोई भी व्यक्ति अकाउंट खोल और ऑपरेट कर सकता है.

नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम स्कीम (MIS)

इसमें कम से कम 1000 रुपये निवेश किया जा सकता है. अधिकतम एक सिंगल अकाउंट में आप 4.5 लाख रुपये का निवेश और ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख का निवेश कर सकते हैं. इसका मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है.

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)

60 साल या उससे ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति अकाउंट खोल सकता है. इस स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है. एक जमाकर्ता एक से ज्यादा अकाउंट ऑपरेट कर सकता है. अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं.

किसान विकास पत्र (KVP )

इसमें कोई भी व्यस्क व्यक्ति स्वयं के लिए या नाबालिग की ओर से निवेश कर सकता है. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. किसी भी पोस्ट ऑफिस से सर्टिफिकेट लिया जा सकता है. नॉमिनेशन की सुविधा दी गई है. सर्टिफिकेट एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर किया जा सकता है.

 स्कीम ब्याज दर
 नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट  7.9​ %
 पब्लिक प्रोविडेंट फंड 7.9​ %
 पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
 1 साल  6.9%
 2 साल 6.9%
 3 साल 6.9​%
 5 साल 7.7​ %
 सुकन्या समृद्धि 8.4​%
 सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम 8.6 ​%
 नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉजिट 7.2​ %
 नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम 7.6​ %
 किसान विकास पत्र 7.6 %

India Post