scorecardresearch

POMIS: इस सरकारी स्‍कीम में बढ़ जाएगी मंथली इनकम, ब्‍याज दरों में बदलाव के बाद कैलकुलेशन

Post Office Monthly Income Scheme: सरकार ने पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम पर ब्‍याज दर 6.6 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है.

Post Office Monthly Income Scheme: सरकार ने पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम पर ब्‍याज दर 6.6 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
POMIS: इस सरकारी स्‍कीम में बढ़ जाएगी मंथली इनकम, ब्‍याज दरों में बदलाव के बाद कैलकुलेशन

Monthly Income: लगातार 9 तिमाही के बाद केंद्र सरकार ने स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम के निवेशकों को कुछ राहत दी है.

Post Office Small Savings Scheme: लगातार 9 तिमाही के बाद केंद्र सरकार ने स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम के निवेशकों को कुछ राहत दी है. दिसंबर तिमाही के लिए कुछ स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम की ब्‍याज दरों में इजाफा कर दिया गया है. जिससे अब इन योजनाओं पर निवेशकों को ज्‍यादा फायदा होगा. इन्‍हीं में पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मंथली इनकम स्कीम (MIS) भी शामिल है. सरकार ने मंथली इनकम वाली इस योजना पर ब्‍याज दर 6.6 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है. इससे इस योजना में पैसे जमा करने वालों की मंथली इनकम बढ़ जाएगी.

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्माल सेविंग्स स्‍कीम में शामिल मंथली इनकम स्कीम (POMIS) निवेशकों को मंथली इनकम का मौका देती है. MIS में आप एकमुश्‍त पैसे लगाकर हर महीने आमदनी कर सकते हैं. यहां आपका पूरा जमा सुरक्षित रहेगा और 5 साल बाद पूरी रकम वापस निकाल सकते हैं. इसमें सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा है. बहुत से लोग रिटायरमेंट के बाद इस स्कीम का फायदा पेंशन के लिए उठा रहे हैं.

अब हर महीने खाते में कितनी आएगी रकम

Advertisment

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में अब 6​.7​ फीसदी सालाना ब्याज दर हो गया है. अगर आपने स्कीम में 9 लाख रुपये जमा किए हैं तो 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से एक साल का कुल ब्याज 60300 रुपये होगा. इस रकम को साल के 12 महीनों में बांट दिया जाएगा. इस तरह हर महीने का ब्याज करीब 5025 रुपये होगा. ध्यान रखें कि अगर सिंगल अकाउंट के जरिए 4,50,000 लाख रुपये जमा करते हैं तो मंथली आने वाला ब्याज 2513 रुपये होगा.

Home Loan Calculator: RBI ने महंगा किया कर्ज, आपके होम और ऑटो लोन की बढ़ेगी EMI, लेकिन कितनी

किस कंडीशन में 9 लाख रु कर सकते हैं निवेश

POMIS में सिंगल अ​काउंट के जरिए अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. वहीं ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. ज्वॉइंट अकाउंट में 3 एडल्ट भी शामिल हो सकते हैं. लेकिन निवेश की अधिकतम लिमिट 9 लाख रुपये है.

Post Office MIS स्कीम के बेनेफिट

  • इस स्‍कीम की अवधि 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्‍याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं. यानी इसमें आजीवन मंथली इनकम का लाभ मिलेगा.
  • स्कीम के तहत बैंक एफडी की तुलना में आपको बेहतर रिटर्न मिल रहा है.
  • अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इस धन को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा.

पोस्‍ट ऑफिस में कैसे खुलेगा खाता

  • इसके लिए पोस्ट ऑफिस में सेविंग्‍स अकाउंट होना चाहिए.
  • आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस मान्य है.
  • 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ, एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्य हैं.
  • ये डॉक्युमेंट हैं तो पोस्ट ऑफिस में जाकर POMIS का फॉर्म भरना होगा. इसे आनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं.
  • फॉर्म भरने के साथ ही नॉमिनी का नाम भी देना होगा. यह खाता खोलने के लिए शुरू में 1000 रुपये कैश या चेक के जरिए जमा करना होगा.
Post Office Savings Small Savings Scheme Narendra Modi National Savings Monthly Income Scheme