scorecardresearch

Monthly Income Account: पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम में एक बार लगाएं पैसा, हर महीने अकाउंट में आएंगे 5550 रुपये

Investment Options: रिटायरमेंट के बाद जमा पूंजी को सुरक्षित विकल्‍प में निवेश करना एक बड़ी चिंता होती है. रिटायरमेंट के बाद की उम्र ऐसी होती है, जहां निवेशक कंजर्वेटिव हो जाता है और बाजार का रिस्‍क लेने के मूड में नहीं होता है.

Investment Options: रिटायरमेंट के बाद जमा पूंजी को सुरक्षित विकल्‍प में निवेश करना एक बड़ी चिंता होती है. रिटायरमेंट के बाद की उम्र ऐसी होती है, जहां निवेशक कंजर्वेटिव हो जाता है और बाजार का रिस्‍क लेने के मूड में नहीं होता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Start Investing Early: अगर कम उम्र में सक्षम हैं तो निवेश बचत जितना जल्दी हो शुरू कर देना चाहिए.

Post Office Small Savings: पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) पर सालाना ब्‍याज 7.4 फीसदी है. (File Image)

Post Office Monthly Income Account: रिटायरमेंट के बाद जमा पूंजी को सुरक्षित विकल्‍प में निवेश करना एक बड़ी चिंता होती है. रिटायरमेंट के बाद की उम्र ऐसी होती है, जहां निवेशक कंजर्वेटिव हो जाता है और बाजार का रिस्‍क लेने के मूड में नहीं होता है. विशेषज्ञ भी 55 साल के बाद निवेशकों को सुरक्षित विकल्‍पों विशेषरूप से निवेश के परंपरागत साधनों (post-office-savings) या डेट में निवेश की सलाह देते हैं. अगर आप भी कोई ऐसा ही विकल्‍प खोज रहे हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings) मंथली इनकम स्कीम (national-savings-monthly-income-scheme) बेहतर विकल्‍प हो सकती है. इसमें आपकी जमा रकम सुरक्षित रहेगी, वहीं इसके जरिए आपको हर महीने इनकम होगी. 

1 अप्रैल 2023 से बढ़ गया ब्‍याज 

पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के तहत अप्रैल 2023 से डिपॉजिट लिमिट बढ़ गया है, वहीं इस पर मिलने वाली ब्‍याज दर भी सरकार ने बढ़ा दी है. इस साल पेश हुए बजट में केंद्र सरकार ने पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के लिए जमा की अधिकतम लिमिट बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी है. इसमें अब सिंगल अकाउंट के जरिए 9 लाख और ज्‍वॉइंट अकाउंट के जरिए 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. पहले यह लिमिट 4.50 लाख और 9 लाख रुपये थी. 1 अप्रैल 2023 से इस पर ब्याज दर भी बढ़कर 7.4 फीसदी हो गई है. यह अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 1000 रुपये निवेश जरूरी, जिसके बाद 1000 रुपये के मल्टीपल में जमा हो सकता है.

स्कीम में कैसे होता है फायदा 

Advertisment

पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम पर सालाना ब्‍याज 7.4 फीसदी है. इसमें जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है. यह हिस्‍स आपके अकाउंट में आ जाता है. अगर आप ब्‍याज का पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में पड़ा रहेगा. स्‍कीम मैच्‍योर होने पर मूलधन के साथ ब्‍याज का पैसा आपको मिल जाएगा. इस स्‍कीम की मैच्‍योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.  वहीं 5 साल बाद आपको योजना में नहीं बने रहना है तो आपको पूरा पैसा मिल जाएगा. 

मंथली इनकम: अगर सिंगल अकाउंट हो तो

ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 66,600 रुपये
मंथली ब्याज: 5550 रुपये

मंथली इनकम: अगर ज्‍वॉइंट अकाउंट हो तो 

ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 15 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये
मंथली ब्याज: 9250 रुपये

कौन और कैसे खोल सकता है अकाउंट

एडल्ट के नाम से सिंगल अकाउंट
ज्वॉइंट अकाउंट (अधिकतम 3 एडल्ट मिलकर) (ज्वॉइंट A या ज्वॉइंट B)
माइनर के नाम पर उसका गार्जियन अकाउंट खोल सकता है
10 साल का माइनर है तो उसके नाम से

(सोर्स: इंडिया पोस्ट, कैलकुलेटर)

Post Office Savings Small Savings National Savings Monthly Income Scheme