scorecardresearch

18 लाख के निवेश पर 16.88 लाख कमा लेंगे ब्याज, इस सरकारी स्कीम में रिटर्न की गारंटी

लंबी अवधि में निवेश का सुरक्षित जरिया खोज रहे हैं तो डाकघर की पीपीएफ स्कीम बेहतर विकल्प है.

लंबी अवधि में निवेश का सुरक्षित जरिया खोज रहे हैं तो डाकघर की पीपीएफ स्कीम बेहतर विकल्प है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PF Claims, pf transfer, pf check, epf balance, pf balance, pf kyc, nominations, exit date, date of birth correction

A pensioner can download the Pension Payment Order (PPO) or preserve it in Digilocker.

PPF, Post Office PPF Account, public provident fund, small savings scheme, interest rate on PPF, guaranteed return scheme, investment and return, invest in post office scheme, best post office return, best small savings return, डाकघर, पीपीएफ, स्माल सेविंग्स स्कीम, छोटी बचत योजनाएं, पोस्ट ऑफिस लंबी अवधि में निवेश का सुरक्षित जरिया खोज रहे हैं तो डाकघर की पीपीएफ स्कीम बेहतर विकल्प है.

Post Office PPF Scheme: आज कल जहां कैपिटल मार्केट में बेहद उतार चढ़ाव का माहौल है, लोग अपने निवेश को लेकर डरे हुए हैं. इक्विटी मार्केट में ​लगातार दबाव का सामना करना पड़ रहा है. इक्विटी पर दबाव के चलते म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने को लेकर भी निवेशक कनफ्यूज हैं. ऐसे में वे निवेश का सुरक्षित जरिया खोज रहे हैं, जहां उनका पैसा सुरक्षित रहे और साथ में रिटर्न की गारंटी भी मिल सके. अगर आप भी किसी ऐसे ही निवेश की तलाश में हैं तो डाकघर की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम आपके लिए बेहतर हो सकती है. जानकार भी इसे लंबी अवधि में किए जाने वाले निवेश के लिए बेहतर मानते हैं. इस स्कीम में जहां बैंक एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है, वहीं आपके पैसे पर रिटर्न की गारंटी है.

स्कीम में कैसे होगा फायदा

Advertisment

पीपीएफ अकाउंट पीरियड 15 साल होती है. इसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.

पीपीएफ में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं. यह अधिकतम निवेश 12 इंस्टालमेंट में भी किया जा सकता है. वहीं, कम से कम 500 रुपये निवेश जरूरी है. मौजूदा समय में इस स्कीिम पर 7.9 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है. यह स्कीम सिंगल अकाउंट के जरिए ही खोल सकते हैं. खास बात है कि 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम पर भी पीपीएफ अकाउंट शुरू कर सकते हैं. हालांकि उसके बालिग होने तक खाते की देखरेख अभिभावक को करनी होती है.

कैलकुलेटर: 15 साल की मेच्योरिटी पर

मंथली निवेश: 10,000 रुपये

एक फाइनेंशियल में कुल निवेश: 1,20,000 रुपये

15 साल में कुल निवेश: 18,00,000 रुपये

सालाना इंटरेस्ट रेट: 7.9 फीसदी

मेच्योरिटी अमाउंट: 34,88,413 रुपये

ब्याज का फायदा: 16,88,413 रुपये

कैलकुलेटर: 20 साल की मेच्योरिटी पर

मंथली निवेश: 10,000 रुपये

एक फाइनेंशियल में कुल निवेश: 1,20,000 रुपये

20 साल में कुल निवेश: 24,00,000 रुपये

सालाना इंटरेस्ट रेट: 7.9 फीसदी

मेच्योरिटी अमाउंट: 58,60,032 रुपये

ब्याज का फायदा: 34,60,032 रुपये

टैक्स का भी फायदा

पीपीएफ अकाउंट में किया गया निवेश इनकम टैक्स एक्ट के धारा 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा भी दिलाता है. वहीं, इससे मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्सफ्री होता है.

नियमों के कुछ बदलाव

  • पहले PPF अकाउंट में एक साल में 12 इंस्टॉलमेंट ही जमा की जा सकती थीं. लेकिन अब एक माह में एक से ज्यादा किस्त भी जमा की जा सकती हैं.
  • अगर मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद बिना आगे डिपॉजिट किए PPF जारी रखना चाहते हैं तो अब खाताधारक हर वित्त वर्ष में एक विदड्रॉल कर सकेगा.
  • 15 साल मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद इसे और 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए जमाकर्ता चाहे तो ​डिपॉजिट चालू रख सकता है या फिर बिना डिपॉजिट के ही पहले से जमा धनराशि पर ब्याज पाता रह सकता है.
Small Savings Scheme India Post Ppf