scorecardresearch

RD: पोस्‍ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट पर 6.2% हो गया ब्‍याज, 5000 रु मंथली निवेश पर कितना होगा फायदा? ऐसे करें कैलकुलेट

RD Calculator: आरडी स्कीम मार्केट लिंक्ड नहीं होने से निवेशकों के लिहाज से गारंटेड रिटर्न देने वाली मानी जाती है. इसमें छोटी छोटर रकम बचत करने की सुविधा है.

RD Calculator: आरडी स्कीम मार्केट लिंक्ड नहीं होने से निवेशकों के लिहाज से गारंटेड रिटर्न देने वाली मानी जाती है. इसमें छोटी छोटर रकम बचत करने की सुविधा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Recurring DEposit

RD: केंद्र सरकार ने पोस्‍ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों कोबढ़ाकर 6.2 फीसदी कर दिया है.

Interest Rate on RD: भारत में खासतौर से कन्‍जर्वेटिव निवेशकों के बीच रिकरिंग डिपॉजिट (RD) निवेश का एक सुरक्षित और पॉपुलर विकल्प है. रिकरिंग डिपॉजिट में छोटा छोटा अमाउंट हर महीने निवेश करने की सुविधा है. यानी आपके पारस इकट्ठा पैसा न हो तो कुछ न कुछ बचाकर हर महीने एसआईपी की तरह जमा कर सकते हैं और अब उस पर बेहतर ब्‍याज दरों का फायदा उठा सकते हैं. पोस्‍ट ऑफिस की स्‍मासल सेविंग्‍स स्‍कीम में शामिल रिकरिंग डिपॉजिट पर अब पहले से ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है, यह कुछ बैंकों की एफडी से भी ज्‍यादा है.

EPFO: प्राइवेट जॉब में रिटायरमेंट के पहले चाहिए पेंशन का पैसा, क्या है ईपीएफओ के नियम, क्लेम के पहले जान लेना जरूरी

Advertisment

केंद्र सरकार ने अप्रैल से जून 2023 के लिए पोस्‍ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों को 5.8 फीसदी से बढ़ाकर 6.2 फीसदी कर दिया है. यह स्कीम मार्केट लिंक्ड नहीं होने से निवेशकों के लिहाज से गारंटेड रिटर्न देने वाली मानी जाती है. आरडी खाता किसी भी डाकघर, सरकारी या प्राइवेट बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में खुलवाया जा सकता है. यह एफडी की ही तरह निवेश का विकल्‍प है, लेकिन यहां निवेश को लेकर सहूलियत ज्यादा है. एफडी में जहां आपको किसी भी स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं. इसमें आपके खाते में ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंडिंग होकर जुड़ती है.

शुरू करें खुद का कारोबार, सरकार कुल खर्च का 70 से 80 फीसदी तक देगी मदद, मुनाफा भी शानदार

मंथली 5,000 रुपये निवेश पर कितना फायदा

डाकघर में अभी आरडी पर ब्याज 6.2 फीसदी सालाना (तिमाही कंपांउंडिंग) है. अगर आप हर महीने में आरडी में 5,000 रुपये जमा करते हैं तो यह 5 साल बाद 3.52 लाख हो जाएगा. जबकि 10 साल बाद यह 8.32 लाख हो जाएगा. आरडी 5 साल से 10 साल तक की जा सकती है. कैसे ब्याज होता है कैलकुलेट.....

अगर आप मंथली निवेश करते हैं

M = R <(1+i)n – 1> divided by 1-(1+i)(-1/3)

M: RD की मेच्योरिटी वैल्यू
R: RD के मंथली इंस्टालमेंट की संख्या
n: टेन्योर (कुल तिमाही की संख्या)
I: ब्याज दर/400

अगर एक मुश्त रकम जमा करते हैं

A = P (1 + r/n) ^ nt

A: फाइनल अमाउंट
P: कुल कितना निवेश किया
r: ब्याज दर
n: एक साल में ब्याज कितनी बार कंपांउंड हुआ
t: आरडी का कुल टेन्योर

रेगुलर रेकरिंग डिपॉजिट

इसमें आपको एक अवधि और एक रकम तय करनी होती है. मान लीजिए आपने तय किया कि आप अगले 10 साल तक हर महीने अपने RD खाते में 5 हजार रुपए जमा करेंगे. एक बार सब तय करने के बाद आपको 10 साल तक हर महीने 5 हजार रुपए ही जमा करने होंगे. सामान्य RD खाते में आप जमा होने वाली रकम में कभी भी बदलाव नहीं कर सकते. अगर आप कम पैसा जमा करेंगे, तो आप पर पेनल्टी लगेगी.

फ्लेक्सी रेकरिंग डिपॉजिट

इसमें आपको समय तो तय करना होगा, लेकिन उसमें जमा होने वाली रकम को आप घटा-बढ़ा सकते हैं. मान लीजिए आपने 10 साल तक 6 हजार रुपये महीना जमा करने का लक्ष्य तय किया, लेकिन बीच में अगर दिक्कत हुई तो इसे घटा सकते हें. या आमदनी बढ़ी तो बढ़ा भी सकते हैं. सामान्य RD खाते की ब्याज दर फ्लेक्सी RD खाते से कुछ ज्यादा है.

Small Savings Scheme Recurring Deposit