/financial-express-hindi/media/post_banners/sQtKurDw86N1YFXrqmeB.jpg)
RD Calculator: आरडी में आप SIP की तरह इंस्टालमेंट में मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं.
Recurring Deposit Calculator: रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक सुरक्षित निवेश का विकल्प है, जहां अब फिक्स्ड इनकम स्कीम की तरह ब्याज मिल रहा है. असल में रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम सितंबर तिमाही के लिए पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है. सरकार ने इस स्कीम पर ब्याज दर 6.2 फीसदी सालाना से बढ़ाकर 6.5 फीसदी सालाना कर दिया है. आरडी भी एफडी की ही तरह फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट आप्शन है, लेकिन यहां निवेश को लेकर सहूलियत ज्यादा है. एफडी में जहां आपको किसी भी स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप एसआईपी की तरह अलग अलग इंस्टालमेंट में मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं. इसमें आपके खाते में ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंडिंग होकर जुड़ती है.
इन बातों का ध्यान रखें
आरडी पर ब्याल कंपांउंडिंग के हिसाब से जुड़ता है. इसका मतलब हुआ कि जितना ज्यादा टेन्योर होगा, उसी हिसाब से फायदा बढ़ता जाएगा. इसलिए आरडी करते समय लांग टर्म का गोल रखना चाहिए. इसमें कम से कम 100 रुपये से खाता खोलना जरूरी है. अधिकतम कितनी भी रकम हर महीने जमा कर सकते हैं.
आरडी में कोई अडल्ट सिंगल अकाउंट खोल सकता है. एक शख्स अलग अलग कितने भी आरडी अकाउंट खोल सकता है. 3 अडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी ओपेन कर सकते हैं. माइनर के नाम पर उसके पैरेंट्स अकाउंट खोल सकते हैं. 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम पर स्कीम शुरू की जा सकती है.
UTI मास्टरशेयर फंड: 1 लाख के बन गए 3.3 करोड़, 37 साल ‘ओल्ड’ स्कीम साबित हुई ‘गोल्ड’
5 साल मैच्योरिटी, 5 साल तक एक्सटेंड की सुविधा
आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी की अवधि 5 साल की है, लेकिन इसे 5 साल और बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए मैच्योरिटी के पहले डाकघर को सूचना देनी होती है. अकाउंट ओपनिंग के 3 साल बाद अकाउंट की प्रीमैच्योर क्लोजिंग हो सकती है. लेकिन तब बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज के हिसाब से ही आपका ब्याज मिलेगा.
हर महीने 5000 रु जमा करने पर अब कितना फायदा
मंथली जमा: 5000 रुपये
अवधि: 10 साल
ब्याज दर: 6.5 फीसदी
मैच्योरिटी पर रकम: 8,44,940 रुपये
कुल निवेश: 6,00,000 रुपये
फायदा: 2,44,940 रुपये
ब्याज कैसे होता है कैलकुलेट
आरडी पर ब्याज कैलकुलेट करने के लिए अलग अलग फॉर्मूला हैं.
अगर आप मंथली निवेश करते हैं…
M = R <(1+i)n – 1> divided by 1-(1+i)(-1/3)
M: RD की मेच्योरिटी वैल्यू
R: RD के मंथली इंस्टालमेंट की संख्या
n: टेन्योर (कुल तिमाही की संख्या)
I: ब्याज दर/400
अगर एक मुश्त रकम जमा करते हैं….
A = P (1 + r/n) ^ nt
A: फाइनल अमाउंट
P: कुल कितना निवेश किया
r: ब्याज दर
n: एक साल में ब्याज कितनी बार कंपांउंड हुआ
t: आरडी का कुल टेन्योर
(इसके अलावा तमाम बैंक या इंस्टीट्यूशंस भी आरडी कैलकुलेटर की सुविधा देती हैं. इसका इस्तेमाल कर आप अपने निवेश की करीब करीब वैल्यू जान सकते हैं.)