scorecardresearch

पोस्ट ऑफिस: MIS के साथ RD में हर महीने लगाएं पैसा, मिलेगा शानदार रिटर्न, देखें कैलकुलेशन

अगर आप पोस्ट ऑफिस MIS से होने वाली मंथली इनकम को आप साथ-साथ पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में लगाते हैं, तो आप ज्यादा फायदा ले सकते हैं.

अगर आप पोस्ट ऑफिस MIS से होने वाली मंथली इनकम को आप साथ-साथ पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में लगाते हैं, तो आप ज्यादा फायदा ले सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
post office saving schemes you can invest every month in RD along with MIS will get good return see calculation

अगर आप पोस्ट ऑफिस MIS से होने वाली मंथली इनकम को आप साथ-साथ पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में लगाते हैं, तो आप ज्यादा फायदा ले सकते हैं.

post office saving schemes you can invest every month in RD along with MIS will get good return see calculation अगर आप पोस्ट ऑफिस MIS से होने वाली मंथली इनकम को आप साथ-साथ पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में लगाते हैं, तो आप ज्यादा फायदा ले सकते हैं.

सुरक्षित व अच्छे रिटर्न के लिए पोस्‍ट ऑफिस यानी डाक घर की बचत योजनाओं को बेहतर माना जाता है. इसके पीछे वजह है कि पोस्‍ट ऑफिस स्कीम्स में निवेश किए गए पूरे पैसे के 100 फीसदी सेफ रहने की गारंटी होती है. पोस्‍ट ऑफिस 9 बचत योजनाओं की पेशकश करता है, जिन पर मौजूदा ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना तक है. जिसमें से एक मंथली इनकम स्कीम (MIS) भी है. यह आपके एकमुश्त निवेश पर हर महीने इनकम का मौका देती है.

Advertisment

इस स्कीम के तहत एक व्यक्ति अधिकतम 4.5 लाख रुपये और ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. मौजूदा तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम पर 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.

पोस्ट ऑफिस MIS में रिटर्न कैलकुलेशन

ऐसे में अगर आप पोस्ट ऑफिस MIS से होने वाली मंथली इनकम को आप साथ-साथ पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में लगाते हैं, तो आप ज्यादा फायदा ले सकते हैं. आइए इसका पूरा कैलकुलेशन जानते हैं. मान लीजिए आपने पोस्ट ऑफिस स्कीम में 4.5 लाख रुपये का निवेश किया है.

निवेश की गई राशि: 4.5 लाख रुपये

सालाना ब्याज दर: 6.6 फीसदी

मंथली आने वाला ब्याज या इनकम: 2,475 रुपये

कुल ब्याज: 1,48,500 रुपये

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY): डाकघर की इस स्कीम में निवेश का 3 गुना हो जाएगा पैसा, सिर्फ ये डॉक्युमेंट हैं जरूरी

मंथली इनकम को RD में लगाएं

इस तरह अगर आप इस स्कीम में अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो वर्तमान में आपको हर महीने 2,475 रुपये की ब्याज मिलेगी. इसे बढ़ाने के लिए आप इस मंथली इनकम को पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में निवेश करेंगे, तो आपको ज्यादा फायदा होगा और आपकी कमाई बढ़ जाएगी. डाक घर की आरडी में हर महीने न्यूनतम 100 रुपये जमा करना होता है. जमा 10 रुपये के गुणक में होना चाहिए. इसमें निवेश की अधिकतम सीमा नहीं होती है. इसकी मेच्योरिटी 5 साल की है. डाक घर की आरडी पर मौजूदा समय में 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है.

निवेश की गई राशि: 2,475 रुपये प्रति महीना

ब्याज दर: 5.8 फीसदी

कुल कमाया गया ब्याज: 24,000 रुपये

मेच्योरिटी पर राशि: 1,72,500 रुपये

अगर अब आप दोनों स्कीम में कमाई गई ब्याज को जोड़ देते हैं, तो आपको कुल 1,48,500 रुपये और 24,000 रुपये को जोड़कर 1,72,500 रुपये की कुल ब्याज मिलेगी.

Small Savings Scheme