/financial-express-hindi/media/post_banners/xOUMHRglxTUGrxVEoPDF.jpg)
डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में आपका पैसा एक तय समय में दोगुना होने की गारंटी है.
डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में आपका पैसा एक तय समय में दोगुना होने की गारंटी है.पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम किसान विकास पत्र (KVP) भारत सरकार द्वारा जारी किया एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जहां एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है. इसका मेच्योरिटी पीरियड अभी 124 महीने है. यानी यहां गारंटी है कि निवेशकों का पैसा 124 महीने में दोगुना हो जाएगा. भले ही इस योजना का नाम किसान विकास पत्र है, लेकिन इसमें कोई भी निवेश कर सकता है. खासतौर से वे लोग जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं. पोस्ट ऑफिस में और भी बचत योजनाएं NSC/PPF/Fd हैं, जिन पर बेहतर रिटर्न मिल रहा है. ऐसे में आपको निवेश के पहले यह जानना चाहिए कि किस स्कीम
किसान विकास पत्र (KVP)
ब्याज दर: 6.9%
पैसा डबल होने में समय: 124 महीने
मिनिमम निवेश: 1000 रुपये
अधिकतम निवेश: कोई लिमिट नहीं
खासियत
KVP प्रमाणपत्र सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ-साथ भारत के डाकघरों से भी खरीदे जा सकते हैं.
किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है.
इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है. वहीं यह योजना नाबालिगों के लिए भी मैजूद है, जिसकी देखरेख अभिभावक को करना होता है.
यह योजना हिंदू अविभाजित परिवार यानी HUF या NRI को छोड़कर ट्रस्ट के लिए भी लागू है.
KVP में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें खरीदे जा सकते हैं.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
ब्याज दर: 6.8%
मिनिमम निवेश: 1000 रुपये
अधिकतम निवेश: कोई लिमिट नहीं
1 लाख का 2 लाख होने में समय: 126 महीने
खासियत
किसी भी डाकघर में खोल सकते हैं अकाउंट
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) की मेच्योरिटी 5 साल होती है.
सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा
10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है.
नॉमिनी की भी सुविधा
निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
ब्याज दर: 7.1%
मिनिमम निवेश: 500 रुपये सालाना
अधिकतम निवेश: 1.5 लाख रुपये सालाना
1.5 लाख का 3 लाख होने में समय: 120 महीने
खासियत
खाते में सालभर में 12 इंस्टालमेंट में पैसे जमा करने की सुविधा
इस योजना में भी निवेश की राशि, ब्याज और मेच्योरिटी राशि तीनों में ही आयकर से छूट मिलती है.
इस योजना में 15 साल का लॉक-इन पीरियड होता है, लेकिन सात साल बाद से आंशिक निकासी की सुविधा दी गई है.
इस योजना को मेच्योरिटी के बाद 5—5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD)
पॉस्ट ऑफिस भी बैंक FD की तरह ही ग्राहकों से टाइम डिपॉजिट की पेशकश करता है. यह 1, 2, 3 या 5 साल के लिए होता है. इस योजना में न्यूनतम निवेश राशि 200 रुपये और अधिकतम निवेश राशि की कोई सीमा नहीं है.
1 साल: 5.5 फीसदी सालाना
2 साल: 5.5 फीसदी सालाना
3 साल: 5.5 फीसदी सालाना
5 साल: 6.7 फीसदी सालाना
खासियत
6.7 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से 1 लाख का 2 लाख होने में 128 महीने का समय लग जाएगा.
किसी भी डाकघर में खोल सकते हैं अकाउंट
सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा
10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है.
नॉमिनी की भी सुविधा
निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट.
रुल ऑफ 72, सटीक फॉर्मूला
रुल ऑफ 72 को एक्सपर्ट्स एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं, जिसके जरिए यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा. इसे ऐसे समझें कि मान लिया आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें सालाना ब्याज 8 फीसदी मिलता है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा. 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे. ऐसे समझ सकते हैं....
किसान विकास पत्र (KVP)
ब्याज दर: 6.9%
पैसा डबल होने में समय: 72/6.9=10.43 साल (124 महीने)
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
ब्याज दर: 6.8%
पैसा डबल होने में समय: 72/6.8=10.58 साल (126 महीने)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
ब्याज दर: 7.1%
पैसा डबल होने में समय: 72/6.8=10.14 साल (120 महीने)
डाकघर में 5 साल की FD
ब्याज दर: 6.7%
पैसा डबल होने में समय: 72/6.8=10.74 साल (128 महीने)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us