scorecardresearch

Post Office Scheme: इस सरकारी स्‍कीम में हर साल 1.11 लाख होगी कमाई, 5 साल बाद पूरा निवेश भी हो जाएगा वापस

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Post Office Scheme: इस सरकारी स्‍कीम में हर साल 1.11 लाख होगी कमाई, 5 साल बाद पूरा निवेश भी हो जाएगा वापस

SCSS में मैच्योरिटी पीरियड 5 साल की है लेकिन उसके बाद भी इसे 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.

Post Office Senior Citizens Savings Scheme Account(SCSS)​: पोस्‍ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) रिटर्न देने के मामले में टॉप की कुछ स्‍माल सेविग्‍ंस में शामिल है. इसी वजह से यह निवेश के लिए बेहद पॉपुलर स्कीम है. यह रिटर्न देने के मामले में सुकन्‍या समृद्धि योजना के बाद दूसरी सबसे बेहतर स्‍कीम है. इस स्‍कीम की मैच्‍योरिटी 5 साल की है और इस पर सालाना ब्‍याज 7.4 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. यह स्‍कीम सीनियर सिटीजंस के नाम पर है और इसमें आपको निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स छूट मिलेगा.

अधिकतम 15 लाख कर सकते हैं निवेश

इस स्‍कीम में अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में 60 साल अधिक उम्र के भारतीय नागरिक ही खाता खुलवा सकते हैं. जिन लोगों ने वीआरएस लिया हुआ है वे लोग इस स्कीम में 60 वर्ष की उम्र के पूर्व ही खाता खुलवा सकते हैं. इसके अलावा इस स्कीम के तहत इंडिविजुअल या अपनी पति या पत्नी के साथ ज्वॉइंट में एक से ज्यादा अकाउंट रख सकते हैं. लेकिन सभी को मिलाकर निवेश 15 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए. खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये है. 1 लाख रुपये से अधिक के निवेश पर नकदी से भुगतान नहीं होगा बल्कि चेक देना पड़ेगा.

Advertisment

PM Kisan Scheme: बिना खर्च हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, पीएम किसान में हो अकाउंट तो जल्‍दी करें ये काम

15 लाख पर मिलेंगे 20.55 लाख

निवेश की राशि: 15 लाख
सालाना ब्याज: 7.4 फीसदी
समय: 5 साल
तिमाही ब्‍याज- 27750 रुपये
मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 20,55,000 रुपये
ब्याज का फायदा: 5,55,000
हर साल इनकम: 1;11 लाख रुपये

मैच्‍योरिटी के बाद बढ़ा सकते हैं स्‍कीम

इस स्कीम के तहत मैच्योरिटी पीरियड 5 साल की है लेकिन मैच्योरिटी के बाद भी इसे 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. प्री मैच्‍योर क्‍लोज करने पर पेनल्‍टी लगती है. निवेश के एक साल बाद लेकिन 2 साल पहले खाता बंद करने पर निवेशक को 1.5 फीसदी शुल्क देना होता है. वहीं 2 साल बाद लेकिन 5 साल पहले खाता बंद करने पर 1 फीसदी पेनल्‍टी है; जबकि 1 साल पहले ही खाता बंद करने पर ब्‍याज नहीं मिलता है.

Post Office Savings Senior Citizens Savings Scheme